बॉलीवुड में आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. अब एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी ने अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है. सोफी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर ये बात अपने फैंस से शेयर की है. उनके इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
सोफी ने जो तस्वीर शेयर की इसमें सस्पेंस बरकरार रखा. इस तस्वीर में उनके साथ जो उनके होने वाले पति है उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा. तस्वीर में सोफी और उनके पति का चेहरा आधा नजर आ रहा है.
सोफी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार नहीं कर सकती'
So excited for you @Sophie_Choudry ❤️Now waiting for the bachelorette!!! https://t.co/OfFafzcwJg
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) August 20, 2016
Soppphhh so excited! Now can we have a mad bachelorette please!! @Sophie_Choudry 💑👰🏻❤️😍 https://t.co/KDaTUzqJv1
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) August 20, 2016
सोफी के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड स्टार्स समेत उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. सबसे पहले उनकी फ्रेंड बिपाशा बसु ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. बिपाशा ने ट्वीट किया, 'सोफी तुम्हारे लिए बहुत एक्साइटेड हूं. अब बैचलरेट का इंतजार है.' नेहा धूपिया ने भी ऐसा मैसेज लिख कर विश किया.
सोफी चौधरी 'शादी नंबर 1', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' और 'डैडी कूल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' (2013) में देखा गया था. लंदन में जन्मी और पलीं-बढीं सोफी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाना भी गाना है.