scorecardresearch
 

मनीष मल्होत्रा के साथ वेनिस में सोफी चौधरी

गर्मियों का मौसम है और मुंबई के स्टार अक्सर घूमने के लिए निकल ही जाते हैं. ऐसा ही सोफी चौधरी के साथ भी है, इन दिनों उनके कदमों को आराम ही नहीं है. वे फुकेत, बैंकॉक, दिल्ली, गुजरात से लेकर वेनिस और लंदन घूम चुकी हैं.

Advertisement
X
Sophie Chaudhary and Manish Malhotra
Sophie Chaudhary and Manish Malhotra

गर्मियों का मौसम है और मुंबई के स्टार अक्सर घूमने के लिए निकल ही जाते हैं. ऐसा ही सोफी चौधरी के साथ भी है, इन दिनों उनके कदमों को आराम ही नहीं है. वह फुकेत, बैंकॉक, दिल्ली, गुजरात से लेकर वेनिस और लंदन घूम चुकी हैं.

Advertisement

कई जगह सोफी अपने लाइव शो के लिए गई थी जबकि वेनिस में उनके दोस्त की शादी थी और लंदन में वह एक सॉन्ग रिकॉर्ड करने गई थीं. इस बीच वेनिस में वह गोंदोला में नजर आईं और उनके साथ उनके दोस्त फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे. उन्होंने वहां 'दो लफ्जों की' है गाना भी गाया.

सोफी बताती हैं, 'मनीष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमें फिल्मी चीजें बहुत पसंद हैं. हम दोनों को सुबह बहुत पसंद है. शादी के बाद जहां अधिकतर लोग सोए हुए थे, मैं, मनीष और मिकी कॉन्ट्रेक्टर ने मेन टाउन से बोट ली और साइटसीईंग की. मैं और मनीष गोंदोला का मजा लेना चाहते थे. हम अमन होटल भी देखने गए जहां जॉर्ज क्लूनी ने शादी की थी. फिर लंच किया और दोस्तों के साथ मस्ती का मजा ही अलग है.'

Advertisement
Advertisement