गर्मियों का मौसम है और मुंबई के स्टार अक्सर घूमने के लिए निकल ही जाते हैं. ऐसा ही सोफी चौधरी के साथ भी है, इन दिनों उनके कदमों को आराम ही नहीं है. वह फुकेत, बैंकॉक, दिल्ली, गुजरात से लेकर वेनिस और लंदन घूम चुकी हैं.
कई जगह सोफी अपने लाइव शो के लिए गई थी जबकि वेनिस में उनके दोस्त की शादी थी और लंदन में वह एक सॉन्ग रिकॉर्ड करने गई थीं. इस बीच वेनिस में वह गोंदोला में नजर आईं और उनके साथ उनके दोस्त फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे. उन्होंने वहां 'दो लफ्जों की' है गाना भी गाया.
सोफी बताती हैं, 'मनीष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमें फिल्मी चीजें बहुत पसंद हैं. हम दोनों को सुबह बहुत पसंद है. शादी के बाद जहां अधिकतर लोग सोए हुए थे, मैं, मनीष और मिकी कॉन्ट्रेक्टर ने मेन टाउन से बोट ली और साइटसीईंग की. मैं और मनीष गोंदोला का मजा लेना चाहते थे. हम अमन होटल भी देखने गए जहां जॉर्ज क्लूनी ने शादी की थी. फिर लंच किया और दोस्तों के साथ मस्ती का मजा ही अलग है.'