स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के Hook Up सॉन्ग का टीजर आ गया है. इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ आलिया भट्ट डांस करती हुई नजर आ रही हैं. पूरा सॉन्ग 28 अप्रैल को लॉन्च होगा. गाने को टीजर को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''It's TIGERSHROFF + @aliaa08 = #Talia!'' करण जौहर ने इसे टालिया का सॉन्ग बताया है. इसके अलावा इस टीजर को टाइगर श्रॉफ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया है.
इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने को मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में 4 दिन में शूट किया गया है. मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने बताया, ''आलिया और टाइगर श्रॉफ साथ में अच्छे लगते हैं. इस गाने के लिए आलिया ने टाइगर से बेहतर डांस किया है. यह गाना हमारा ट्रंप कार्ड है. इसलिए हम इसे आखिर के लिए बचाकर रखना चाहते थे'.''
Hooked and booked...to the track we're releasing on Tuesday! #HookUpSong @aliaa08 #Talia@karanjohar @apoorvamehta18 #Tara @ananyapandayy @punitdmalhotra @VishalDadlani @ShekharRavjiani @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial #SOTY2 pic.twitter.com/RBzkt4pHjT
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 27, 2019
Hooked and booked...to the track we're releasing on Tuesday! #HookUpSong @aliaa08 #Talia@karanjohar @apoorvamehta18 #Tara @ananyapandayy @punitdmalhotra @VishalDadlani @ShekharRavjiani @DharmaMovies @foxstarhindi @ZeeMusicCompany @SOTYOfficial #SOTY2 pic.twitter.com/RBzkt4pHjT
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 27, 2019
बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2012 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन करण जौहर ने किया था. इस फिल्म से वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 7 साल बाद इसका सेकेंड पार्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 आ रहा है. इस फिल्म में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे बॉलीवुड में लॉन्च हो रही हैं.
गौरतलब है कि डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा इससे पहले 'आई हेट लव स्टोरीज़' और 'गोरी तेरे प्यार में' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. SOTY 2 को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज की जाएगी.