साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत जल्द ही पति अश्विन रामकुमार को तलाक दे सकती हैं. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक दोनों ने आपसी रजामंदी से चेन्नई के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है.
सौंदर्या, रजनीकांत की छोटी बेटी हैं. 2010 में उनकी अश्विन रामकुमार से शादी हुई थी. पिछले साल उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था.
अभी तक दोनों ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
रजनीकांत चाहते हैं हो जाए सुलह
कहा जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद आरंभ हो गए थे. लेकिन रजनीकांत चाहते हैं कि दोनों के बीच सुलह हो जाए. इसके लिए वह काफी समय से कोशिश भी कर रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले अमेरिका के ट्रिप से लौटने के बाद उन्होंने सौंदर्या और अश्विन से इस बारे में बात भी की थी पर दोनों ने कुछ भी समझने से इंकार कर दिया.
अश्विन पेशे से बिजनेसमैन हैं. जबकि सौंदर्या को भारत की पहली मोशन कैप्चर फिल्म 'कोचाणेयान' के निर्माण का श्रेय जाता है. इसमें रजनीकांत ने उनकी काफी मदद की थी.