सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत शादी करने जा रही हैं. सौंदर्या की शादी साल 2019 की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी होगी. वे बिजनेसमैन और एक्टर विशगन वंगामुड़ी के संग शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी चेन्नई में 11 फरवरी को होगी. ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. खुद सौंदर्या रजनीकांत ने भी सोशल मीडिया पर शादी को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक के साथ ये खुशखबरी प्रशंसकों संग साझा की है.
उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा है- सिर्फ एक महीना बचा है. इसके अलावा उन्होंने ब्राइड मोड, ब्लेस्ड और फैमिली जैसे हैशटैग के अलावा होने वाले पति संग अपना नाम भी लिखा है. तस्वीर की बात करें तो इसमें वे ट्रेडिशनल लुक में हैं. रंग बिरंगी साड़ी के साथ उन्होंने गहने भी पहने हुए हैं. तस्वीर में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बता दें कि रजनीकांत की वाइफ लता रजनीकांत ने शादी के दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा की मांग की है. वे चाहती हैं कि इवेंट की वजह से इलाके में ट्रैफिक जाम ना हो और आम नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
#OneWeekToGo #BrideMode #Blessed 😊😊😊🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #VedVishaganSoundarya #Family ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/fJYkHp8J1l
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 4, 2019
Productive morning at work 🙏🏻💪🏻 !!! With my thambi @soori_prathap my associate director from kochadaiyaan and now my director for @May6Ent s first venture #Ponniyinselvan #MXPlayer #OriginalSeries pic.twitter.com/ylLyqCkHt7
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) January 31, 2019
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा. 11 फरवरी को शादी होगी और 12 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन की भी प्लानिंग है. रिसेप्शन पार्टी रजनीकांत के घर पर ही होगी. बता दें कि ये सौंदर्या की दूसरी शादी है. शादी की खबरों ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया था. उनकी पहली शादी उद्योगपति अश्विन रामकुमार से हुई थी. 8 साल तक संग रहने के बाद दोनों साल 2016 में अलग हो गए. पहली शादी से सौंदर्या को वेद कृष्ण नाम का एक बेटा भी हैं.#10yearsChallenge or more !!!! Bring it on !!! Younger with every year !!! #MyDaddyStrongest !!!!! ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/dxdXnZ9pjn
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) January 20, 2019
सौंदर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो वे Kochadaiiyaan और VIP 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं. वहीं सौंदर्य के होने वाले पति विशगन वंगामुड़ी की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में तमिल थ्रिलर फिल्म Vanjagar Ulagam से अपना डेब्यू किया.