scorecardresearch
 

सौंदर्या की दूसरी शादी, कौन है सुपरस्टार रजनीकांत का दामाद?

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने खुद यह साफ कर दिया है कि वह 11 फरवरी को दूसरी बार विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं उनके होने वाले पति.

Advertisement
X
विशिगन वंगामुड़ी
विशिगन वंगामुड़ी

Advertisement

कयासों के लंबे दौर के बाद साफ हो गया कि रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अब दूसरी शादी करने जा फरही हैं. वो इसी महीने एक्टर-बिजनेसमैन विशगन वंगामुड़ी से शादी करेंगी. शादी के फंक्शन 11 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होंगे. शादी की तैयारियां शुरू हैं. चूंकि शादी चेन्नई में है, इसके लिए तमिलनाडु पुलिस से भी मदद मांगी गई है. सौंदर्या ने कोच्चड़ियां और वीआईपी-2 जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

8 साल तक साथ में रहने के बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे. पहले पति से सौंदर्या को एक बेटा भी है जिसका नाम वेद कृष्ण है. अपनी दूसरी शादी के बारे में सौंदर्या ने जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की है, और इस जानकारी के सामने आने के बाद अब फैन्स यह जानना चाहते हैं कि वह शख्स कौन है जिससे सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या दूसरी शादी रचाने जा रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Soundarya Rajinikanth to get married to Vishagan Vanangamudi on Feb 11 Soundarya’s engagement ceremony, last year was a private, family-only affair, but the wedding on February 11 at a luxury hotel in MRC Nagar #flico #Kollywood @soundaryaarajni #VishaganVanangamudi

A post shared by Actor Rajinikanth (@actorrajinikanth) on

कौन हैं सौंदर्या के होने वाले पति विशगन वंगामुड़ी

4 सितंबर,1983 को जन्मे विशगन की उम्र 35 साल है. उनका पूरा नाम विशगन सुलुर वंगामुड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने बेंगलुरू की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर डिग्री ली हुई है.

View this post on Instagram

#SoundaryaRajinikanth to tie the knot with #VishaganVanangamudi on February 11 . . . . . . . . . #rajinikanth #soundaryarajinikanth #petta #marriage #wife #husband #love #movieupdates #movie #red #blackandwhite #cute #pair

A post shared by |¦ Vettiya_Iruntha_Pasanga ¦| (@vettiya_iruntha_pasanga) on

विशगन एपेक्स लैबोरेटरीज में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. एपेक्स लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है. कंपनी के फाउंडर खुद विशगन के पिता हैं जिनका नाम सुलुर वंगामुड़ी है.

View this post on Instagram

A post shared by Cinemawoods (@cinema_woods) on

बात करें विशगन के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने साल 2018 में तमिल फिल्म वंजगर उलगम से डेब्यू किया था. विशगन की बहन का नाम शुभांशी  है और उनकी मां का नाम विशगन वंगामुड़ी है.

Advertisement
Advertisement