सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत दूसरी शादी के बाद पति विशगन वांगामुंडी और बेटे वेद संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. सौंदर्या 11 फरवरी 2019 को विशगन संग शादी के बंधन में बंधी थीं. ये शादी चेन्नई में सम्पन्न हुई. पहली शादी से सौंदर्या को एक बेटा भी है. बेटे का नाम वेद है. वेद संग विशगन स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अब सौंदर्या ने विशगन और वेद की एक तस्वीर शेयर की है. इसतस्वीर में उनकी केमिस्ट्री साफ झलक रही है.
फोटो में विशगन और वेद फन टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. विशगन वेद को अपने पैरों पर खड़ा कर रहे हैं. फोटो में दोनों की केमिस्ट्री गजब की है. फोटो शेयर करते हुए सौंदर्या ने कैप्शन में लिखा- "And that’s what a #Blessing looks like #MyBoys #MyLife #Ved #Vishagan #Grateful #Blessed #GodsAreWithUs." सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
... And that’s what a #Blessing looks like ❤️❤️❤️❤️😍😍😍😍🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #MyBoys #MyLife #Ved #Vishagan #Grateful #Blessed #GodsAreWithUs pic.twitter.com/7IxrmqyL0u
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) March 16, 2019
हाल ही में एक इंटरव्यू में सौंदर्या ने वेद और विशगन की बॉन्डिंग के बारे में बताया. सौंदर्या ने कहा था, "विशगन वेद को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. थोड़े ही समय में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. वेद, विशांगन के साथ सेफ महसूस करता है और यही मुझे चाहिए था. हम चाहते थे कि हमारा बच्चा सब कुछ देखे और जाने."
सौंदर्या ने कहा था, "विशगन ने वास्तव में वेद से मुझसे शादी करने के लिए परमिशन ली थी. इसके अलावा सौंदर्या ने कहा कि मुहूर्तम रस्म के दौरान मैं काफी तनाव में थी, क्योंकि वेद मेरे पास मंडप में नहीं था. लेकिन विशगन ने मुझे शांत किया और कहा कि मैं तुमसे तब कर शादी नहीं करूंगा जब तक वेद नहीं आ जाता."