साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी आज यानी 22 अगस्त को अपना जन्मदिम मना रहे हैं. चिरंवजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है. चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्र-प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में हुआ था. चिरंजीवी साउथ के फेमस एक्टर होने के साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं.
चिरंजीवी ने 1978 में फिल्म 'पुनाधिराल्लु' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म 'प्रणाम खारिदु' है. लेकिन निर्देशक बापू की फिल्म 'मना पूरी पंडावुलू' से चिरंजीवी को घर-घर में पहचान मिली. चिरंजीवी ने अपने करियर में कई तेलुगू फिल्मों में काम करने के साथ कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी की हैं.
चिरंजीवी ने अपने करियर के दौरान साउथ के 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए. चिरंजीवी को साउथ का मेगास्टार भी कहा जाता है. चिरंजीवी को देश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मभूषण' से भी नवाजा गया है. इसके साथ ही उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई है.
चिरंजीवी ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी अपना लक अजमाया. साल 2008 में चिरंजीवी ने आंध्र-प्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की. इसके बाद साल 2009 में हुए विधानसभा चुनावों में चिरंजीवी की पार्टी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई.
चिरंजीवी चैरिटी ट्रस्ट का एक ब्लड बैंक और कई आई बैंक हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने चिरंजीवी चैरिटी ट्रस्ट को सबसे ज्यादा ब्लड जमा करने के लिए पुरस्कार भी दिए हैं. इसके अलावा चिरंजीवी को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं.