scorecardresearch
 

साउथ के एक्टर ने की बीजेपी और संघ परिवार की आलोचना, सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रोल

विनायकन ने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार केरल में कुछ नहीं कर सकते हैं. हम सभी लोग काफी स्मार्ट लोग हैं और ये हमने हालिया चुनावों में भी साफ कर दिया है.

Advertisement
X
विनायकन सोर्स इंस्टाग्राम
विनायकन सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया लेकिन कर्नाटक को छोड़कर बीजेपी का दक्षिण भारत में जादू नहीं चला और केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने खास प्रदर्शन नहीं किया. चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते बाद मलयाली एक्टर विनायकन का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. फिल्म कमत्तीपाड़म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले विनायकन ने कहा है कि वे इस बात से काफी प्रसन्न हैं कि बीजेपी केरल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि केरल के लोगों को भी इलेक्शन चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आत्ममंथन की जरूरत है. गौरतलब है कि केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 19 सीटें जीती हैं वही लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 1 सीट जीती है.

View this post on Instagram

Advertisement

Jail location

A post shared by ACTOR VINAYAKAN (@i_vinayakan) on

विनायकन ने कहा कि वे खुश हैं कि केरल ने बीजेपी और संघ परिवार की विचारधारा को नकार दिया है. विनायकन ने कहा कि बीजेपी और संघ परिवार केरल में कुछ नहीं कर सकते हैं. हम सभी लोग काफी स्मार्ट लोग हैं और ये हमने हालिया चुनावों में भी साफ कर दिया है. विनायकन ने ये भी कहा कि वे अपनी निजी जिंदगी में काफी पॉलिटिकल हैं लेकिन वे कभी भी पॉलिटिक्स को अपना प्रोफेशन नहीं बनाएंगे. विनायकन ने कहा कि मेरा प्रोफेशन एक्टिंग है लेकिन मेरी सभी चीज़ों को लेकर पॉलिटिकल समझ है लेकिन मैं अपना पेट पालने के लिए पॉलिटिक्स नहीं करूंगा.

View this post on Instagram

New movie #shoot #swathanthryamardharathriyil

A post shared by ACTOR VINAYAKAN (@i_vinayakan) on

इस इंटरव्यू के ऑनलाइन होने के बाद फेसबुक पर कई लोगों ने विनायकन को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ जातिवादी और नस्लभेदी टिप्पणियां कीं. कई लोगों ने ये भी लिखा कि वे अब से विनायकन की फिल्मों को नहीं देखेंगे.

गौरतलब है कि इनमें से ज्यादातर प्रोफाइल्स राइट विंग समर्थकों की थी. गौरतलब है कि एक्टर विनायकन पहले ऐसे मलयाली एक्टर नहीं हैं जो अपनी लेफ्ट विचारधारा के चलते आलोचना का शिकार हुए हैं. इसके अलावा डायरेक्टर और अनुराग कश्यप की फिल्मों में सिनेमाटोग्राफी संभालने वाले राजीव रवि, आशिक अबू  और अमाल नीरड जैसे कई आर्टिस्ट्स भी लेफ्ट विचारधारा के ही हैं.

Advertisement
Advertisement