अपनी फिल्म गीथा गोविंदम की सक्सेस की वजह से कन्नड़ अभिनेत्री रश्मिका मांडणा चर्चा में हैं. फिल्म यूएस में जोरदार कमाई कर रही है. इसने 10 करोड़ की कमाई कर ली है. एक तरफ जहां प्रोफेशनल लाइफ में वो सक्सेसफुल नजर आ रही है. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
खबरों की मानें तो रश्मिका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रक्षित शेट्टी के साथ सगाई तोड़ दी है. करीबी सूत्रों के मुताबिक, रश्मिका ने अपने परिवार और रिश्तेदारों से सलाह-मश्वरा करने के बाद ये निर्णय लिया है.
कुछ सोर्स से ये भी सुनने में आ रहा है कि अभिनेत्री अपना सारा ध्यान अपने करियर की तरफ केंद्रित करना चाहती हैं. उन्हें तेलुगु और कन्नड़ में कुछ बड़े ऑफर मिल रहे हैं और वो उस पर काम करना चाहती हैं. रश्मिका दोनों भाषाओं के सिनेमा की तरफ फोकस करना चाहती हैं.
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर रक्षित के लिए एक लेख लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था- ''ये प्यार नहीं है. प्यार परफेक्ट होता है. हम लोग परफेक्ट नहीं हैं. हमारे अंदर कई सारी कमिया हैं. मगर हम दोनों अलग-अलग हैं. हम कभी एक आत्मा नहीं बन पाए. हम लोगों ने एक दूसरे को तलाशा और एक दूसरे से कई सारी चीजें सीखीं. मैंने तुमसे जो कुछ भी सीखा है उसे मैं किसी और से नहीं सीख पाऊंगी.
बता दें कि दोनों ने साल 2017 जुलाई में सगाई की थी. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. दोनों पहली बार फिल्म किरिक पार्टी से लाइमलाइट में आए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिलहाल रश्मिका कॉमरेड की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वो एक क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी.