scorecardresearch
 

सलमान खान के साथ कॉमेडी करने को तैयार है तेलुगू कॉमेडियन अली बाशा

सलमान खान की एक्शन फिल्म दबंग की तीसरी कड़ी दबंग 3 में तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय कॉमेडियन अली बाशा ने जगह बना ली है. बहुत जल्द कॉमेडियन व अभिनेता अली को सलमान खान के साथ दबंग 3 में लोगों को हंसाते हुए देखा जाएगा. इस फिल्म में अली सलमान खान के दाहिने हाथ का काम करेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान के साथ अली बाशा और उनका पर‍िवार
सलमान खान के साथ अली बाशा और उनका पर‍िवार

Advertisement

सलमान खान की एक्शन फिल्म दबंग की तीसरी कड़ी दबंग 3 में तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय कॉमेडियन अली बाशा ने जगह बना ली है. बहुत जल्द कॉमेडियन व अभिनेता अली को सलमान खान के साथ दबंग 3 में लोगों को हंसाते हुए देखा जाएगा. इस फिल्म में अली सलमान खान के दाहिने हाथ का काम करेंगे.

प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप विलन के रूप में नजर आएंगे जबकि कॉमेडियन अली बाशा फिल्म के हीरो सलमान खान के दाहिने हाथ का काम करेंगे, यानि कि इस फिल्म में अली बाशा अहम किरदार निभा रहे हैं.

View this post on Instagram

#SalmanKhan with telugu actor Ali Basha And his family on the sets of #Dabangg3 Yesterday !! . . #dabangg3 #SalmanKhan #Race3 #bharat #DusKaDum3 #dabangg3 #kick2 #BeingSalmanKhan #BeingHuman #tiger #sultan #salmankhankijaiho #salmankhanfans #salmankhanrules #KatrinaKaif #salmankhanno1worldwide #biggboss12 #bharatposter

Advertisement

A post shared by Azhar Khan - @BeingAzharKhan (@beingazharkhanofficial) on

हाल ही में अली बाशा साउथ इंडियन एक्टर पवन कल्याण के साथ दोस्ती को लेकर सुर्ख‍ियों में थे. बता दें कि अली बाशा ने इससे पहले हिंदी फिल्म टोटल धमाल में तमिल गाइड का किरदार निभाया था. गौरतलब है कि दबंग की पहली कड़ी तेलुगू फिल्म गब्बर सिंह की रीमेक थी. इसमें अली ने सांबा का रोल निभाया था जो कि फिल्म के हीरो पवन कल्याण का खास आदमी था.

View this post on Instagram

Ali Basha...☺️😍😻😀✌️ #alibasha #aliactor #telugucomedians #teluguactor #telugucomedian #telugucomdey #aliabhaszafar #telugumovie #southindianmovies #instagood #tollywood #tollywoodcomedians

A post shared by Rajkumari Harsh Mistry (@lalwani.mahi) on

सलमान खान के साथ अली बाशा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस तस्वीर में अली पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी हैं. जितनी शानदार यह तस्वीर है, उम्मीद है पर्दे पर भी सलमान और अली मिलकर लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब होंगे. दबंग 3 की टीम ने हाल ही में मध्य प्रदेश के महेश्वर में फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग खत्म की थी.

Advertisement
Advertisement