हाल ही में रिलीज साउथ की फिल्म सुपर डीलक्स के हीरो विजय सेतुपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ फिल्म की को-स्टार गायत्री डांस करती नजर आ रही हैं. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में विजय लेडी लुक में शानदार लग रहे हैं.
फिल्म की हीराइन गायत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपर डीलक्स के सेट से यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों ही साड़ी पहनकर डांस कर रहे हैं. गायत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'इस तरह से हम अपने कैरेक्टर में आते हैं.' बता दें कि फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल प्ले किया है.
View this post on Instagram
Advertisement
विजय और गायत्री ने सुपर डीलक्स के अलावा कई अन्य साउथ फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी फिल्म ओरु नल्ला नाल पाथु सोलरेन, नदुवुला कोंजम पक्कथा कानोम, रम्मी और सीताकथी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों जल्द ही आने वाली फिल्म मामणिथन में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
Thiagarajan Kumararaja के निर्देशन में बनीं ये फिल्म एक मल्टी-स्टारर फिल्म है. फिल्म में विजय और गायत्री के अलावा सामंथा, रम्या कृष्णन, फहद फासिल, भागवती पेरुमल, मिस्किन अरपुथम भी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स की भरपूर सराहना मिली मगर दर्शकों की ओर से रिस्पान्स मिला-जुला रहा. हालांकि फिल्म के सभी गाने दर्शकों को पसंद आए. फिल्म में विजय ने एक ट्रांसजेंडर शिल्पा का रोल निभाया था.