फेमस सिंगर सोनू निगम के बाद अब फिल्म अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने लाउड स्पीकर से होने वाली अजान पर आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने ट्वीट करके अजान पर टिप्पणी की है.
अजान पर ट्वीट करने के बाद अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति विवादों में घिर गई है. जहां एक तरफ ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अब समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने उनके इस ट्वीट के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और अबू आजमी ने ये कहा कि ये अभिनेत्रियों को आधे कपड़े पहन कर नाचने में मजा आता है. गले मे हाथ डाल कर मजा आता है. रात भर शराब पीने और भारतीय संस्कृति का मजाक बनाने में मजा आता है.
अजान पर सोनू निगम ने किया ट्वीट, TROLL हो गए सोनू सूद
अबू आजमी के इस विवादित बयान के बाद जब आजतक ने सुचित्रा कृष्णमूर्ति से खास बातचीत की तो सुचित्रा ने साफ कहा कि अबू आजमी ऐसे ही है और पहले भी ऐसी बेतुकी बातें कर चुके हैं. अपनी बहू के बारे में भी बोल चुके है. किसी ने इनके खिलाफ कभी एक्शन नहीं लिया. और रही बात अजान वाले मामले की तो इससे परेशानी होती है और सबको मिलकर इसका हल निकालना चाहिए. साथ ही सुचित्रा ने अबू आजमी से अलंकृता श्रीवास्तव की विवादित फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' देखने की भी सलाह दे दी.
मैं मुस्लिम नहीं लेकिन अजान से नींद में पड़ता है खलल, ये बस गुंडागर्दी: सोनू निगम
came home at 4.45 am 2 most aggressive/ ear shattering call of azaan. Nothing more lowlife & dumb than such extreme imposed religiousity
— Suchitra (@suchitrak) July 23, 2017
बता दें कि रविवार (23 जुलाई) को सुचित्रा ने अजान पर टिप्पणी की थी. सुचित्रा ने टवीट कर लिखा कि अभी 4.45 बजे घर पहुंची हूं, अजान की आवाज से कान फट रहे हैं, ये जबरन धार्मिकता मेरे ऊपर क्यों थोपी जा रही है. सुचित्रा को इस ट्वीट के लिए आलोचना भी झेलनी पड़ी. इससे पहले गायक सोनू निगम ने भी अजान पर ट्वीट किया था, और इसे जबरन धार्मिकता बताया था.