scorecardresearch
 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खास बातचीत में शेयर किए फिल्म 'ब्रदर्स' के एक्सपीरियंस

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'ब्रदर्स' में उनके बॉक्सर भाई के किरदार में नजर आएंगे. सिद्धार्थ से हुई खास मुलाकात में सिद्धार्थ ने 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी इस फिल्म के बारे में कई बातें शेयर कीं.

Advertisement
X
Sidharth Malhotra
Sidharth Malhotra

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'ब्रदर्स' में उनके बॉक्सर भाई के किरदार में नजर आएंगे. सिद्धार्थ से हुई खास मुलाकात में सिद्धार्थ ने 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही अपनी इस फिल्म के बारे में कई बातें शेयर कीं.

Advertisement

सुना है आपने फिल्म 'ब्रदर्स' के लिए काफी वजन बढ़ाया है?
अक्षय कुमार की कद काठी के आधार पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने सुझाव दिया था की मुझे वजन बढ़ाना है और अक्षय को वजन घटाना है और अब जब मैं फिल्म के फ्रेम को खुद को देखता हूं तो लगता है की सच में करण का आइडिया सही था.

आपने मार्शल आर्ट भी सीखा?
हां, अक्षय सर तो स्पेशलिस्ट हैं, लेकिन मुझे इसका कोई ज्ञान नहीं था तो लगभग 4 महीने तक मैंने इसकी ट्रेनिंग ली अगर अक्षय कुमार के सामने आप फाइटर नहीं लगते हो, तो ऐसी फिल्म करने का कोई मतलब नहीं था. अब ट्रेलर को देख कर खुशी मिलती है की चलो थोड़ा बेहतर हुआ है.

फिटनेस के दौरान आपको कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा क्या?
बहुत मुश्किल काम था क्योंकि एक तो मुझे वजन बढ़ाना था और ऊपर से मैं 5-5 घंटे की ट्रेनिंग भी चल रही थी. कभी बॉक्सिंग, कभी जूजूत्सु, तो कभी किकिंग, तो काफी मुश्किल था की खाना भी खाना है और ट्रेनिंग भी जमकर करनी है. इंटरनेशनल ट्रेनर्स ने काफी मदद की. उन्होंने बहुत कम समय में मुझे बहुत सी चीजें सिखाईं.

Advertisement

क्या आपने अक्षय से भी कुछ टिप्स लिए?
उनकी फिटनेस की तो दाद देता हूं मैं, जिस तरह से वो ग्रिप पकड़ते हैं, वो बेहतरीन है. हम दोनों में काफी चीजें कॉमन हैं, दोनों दिल्ली से हैं, दोनों पंजाबी हैं, दोनों इंडस्ट्री के बाहर से हैं, दोनों को खाने का शौक है, दोनों सुबह जल्दी उठते हैं. मेरी आदतों से वो बहुत ही खुश होते हैं. उनका अनुशासन काबिल-ए-तारीफ है.

अक्षय के साथ क्या आपने सेट पर मौज मस्ती की?
हां सेट पर वो काफी कुछ करते रहते थे. कभी स्प्रे मार रहे हैं, कभी टांग खींच रहे हैं, कभी मजाक कर रहे हैं. एक शॉट के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि 'मैं किक मार रहा हूं और तू गार्ड पहन ले', मैंने उनकी बात मान ली, और जैसे ही उन्होंने किक मारी उसके बाद एक गार्ड उनके हाथ में, जिसे देखकर मैं शर्मिंदा हो गया और झटके से देखा तो मेरा गार्ड तो वहीं लगा हुआ था लेकिन अक्षय ने कोई और गॉर्ड हाथ में लेकर मेरे साथ मजाक किया था. तो ऐसे बहुत सारे मजाक अक्सर हुआ करते थे. सोचिए गंभीर फिल्म के दौरान ऐसे ऐसे मजाक करते रहते थे.

इस फिल्म की खासियत क्या है ?
हमारी फिल्म में यह पहली बार होगा की मर्द रोने वाले हैं. क्लाइमेक्स के दौरान ऐसा भावुक क्षण होता है जब मैं, अक्षय सर और जैकी सर, तीनों रोते हैं. तो ऐसा पहली बार होगा की तीन मर्द एक साथ रोते हुए नजर आएंगे और फिल्म देखते हुए कई सारे लोग भावुक होंगे. यहां तक की अक्षय कुमार ने भी डबिंग के दौरान कहा की उनकी आंखें भी भर आई थी.

Advertisement

आप ने वरुण धवन और आलिया ने इस इंडस्ट्री में एक साथ ही कदम रखा और आज आप तीनो अपने-अपने काम में व्यस्त हैं, क्या कभी एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स के बारे में बातचीत होती?
बात जरूर होती है, एक दूसरे से मिलते रहते हैं. लेकिन प्रोजेक्ट्स की चर्चा नहीं होती. आलिया के साथ मैं शूट कर रहा था, मैसेज आते रहते हैं.

वैसे करण मल्होत्रा 'ब्रदर्स' की शूटिंग से पहले 'शुद्धि' की प्लानिंग भी कर रहे थे और फिर फिल्म वरुण के पास चली गई. आपको कभी ख्याल आया कि शुद्धि आप भी कर सकते थे?
हम लोगों को फिल्म के बारे में पता था लेकिन मैं पहले से ही करण के साथ काम कर रहा था और एक ही डायरेक्टर के साथ एक वक्त पर कितनी फिल्में कर डालोगे. अब वो जमाना भी नहीं है कि एक एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी को लोग पचास बार देखने आएंगे.

आपकी इंडस्ट्री में ओर किस स्टार के साथ काम करने की चाहत है?
अक्षय सर के साथ काफी अच्छा अनुभव रहा है लेकिन मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन हूं. अगर उनके साथ मुझे फिल्म में काम करने का मौका मिले तो मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात होगी.

Advertisement

क्या आप करण जौहर से अपने प्रोजैक्ट्स के बारे में सलाह लेते हैं?
उन्होंने हमें लांच किया है, मैं उनका आभारी हूं. उनकी वजह से मैं काम और इंटरव्यू कर रहा हूं. अपने प्रोजैक्ट्स को लेकर मैं उनसे सलाह लेता रहता हूं.

खबरें थी कि कटरीना आपसे नाराज हैं?
मैं खुद तीस का हूं वो भी तीस की हैं(हंसते हुए). अभी भी हम लोग लुक टेस्ट कर रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है, हम लोग एक लव स्टोरी कर रहे हैं, वो मुझसे खफा बिल्कुल नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement