हाल ही में फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अपने एक्शन और स्टंट से दर्शकों को हैरान करने वाली एमी जैक्सन फिल्म में अपने किरदार के लिए खूब सराहना बटोर रही हैं. हिट साबित हुई अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' से जुड़े कई एक्सपीरियंस एमी जैक्सन ने शेयर किए. एमी के साथ हुई बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:
पहली बार ऐसा हुआ है की अक्षय कुमार की फिल्म की एक्ट्रेस की भी ज्यादा चर्चा हो रही है?
सबसे पहले मैं अक्षय का शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे फिल्म में सब कुछ करने का मौका दिया. मैंने हर पल को एन्जॉय किया. अक्षय
कुमार खुद एक एक्शन स्टार हैं लेकिन उन्होंने मुझे भी एक्शन करने दिया, ये उनका बड़प्पन है.
भारतीय फिल्मों और गीनों से आप वाकिफ हैं?
हां, हाल ही में हम लोग एक फंक्शन में गए थे और वहां 'धीर धीरे से' वाला गाना बज रहा था, जो ओरिजिनल आशिकी का था, हम सुनकर बड़े खुश
हुए.
आपने 'सिंह इज ब्लिंग' में एक्शन किया है क्या आने वाले दिनों में सोलो फिल्में भी करेंगी जो एक्शन पर आधारित होंगी?
मैं जरूर करना चाहूंगी, जैसी 'किल बिल' फिल्म वो भी भारतीय स्टाइल में. लोगों ने एक्शन को स्वीकार किया है. मैं जरूर करना चाहूंगी.
किसी ने आपको एक्शन फिल्म के लिए अप्रोच किया है?
हां, जल्द ही इसी हफ्ते एक बड़ी घोषणा हो सकती है. उसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती. वो पूरी तरह से तो नहीं लेकिन हां फिल्म में काफी
एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का पसंदीदा सीन कौन सा था?
जब भी लारा दत्ता और अक्षय कुमार स्क्रीन पर होते थे, मुझे वो सीन काफी दिलचस्प लगते थे.
आपने कहा था की आप सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं?
जी हां, कुछ साल पहले दुर्भाग्यवश मैं सलमान खान के साथ 'किक' का हिस्सा नहीं बन पाई थी क्योंकि साउथ की फिल्म आई (I) के साथ कॉन्ट्रैक्ट
में थी. लेकिन मैं जरूर करना चाहूंगी. मैं फिल्में करने से पहले से ही अक्षय और सलमान के साथ काम करना चाहती थी.
साल 2015 आपके लिए खास रहा?
शत प्रतिशत खास साल रहा. मैंने इस साल 3 फिल्में खत्म की. धनुष के साथ-साउथ की और 'सिंह इज ब्लिंग' के अलावा एक और साउथ की फिल्म
की है. धनुष वाली फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी. और जल्द ही मैं साउथ में 'विजय' के साथ काम करने वाली हूं. बॉलीवुड मेरी प्राथमिकता है लेकिन
साउथ की फिल्में भी करती रहूंगी.
साउथ के सुपरस्टार 'विजय' के साथ कौन सी फिल्म है?
मैं छोटे बालों में एक स्कूल टीचर के किरदार में हूं. काफी अलग किरदार है.
धनुष के साथ भी आप कई फिल्में कर रही हैं, अनुभव कैसा रहा?
मैंने बहुत कुछ उनसे सीखा है. धनुष काफी टैलेंटेड हैं. डायरेक्टर, एक्टर, गीतकार, वो सब कुछ हैं और काफी प्रोफेशनल हैं. मैं उनके साथ काम करके
काफी खुश हूं. उस फिल्म में कोई भी गीत नहीं है. काफी अलग फिल्म है.
क्या आप हिंदी सीख रही हैं?
हर दिन सीख रही हूं. अगली फिल्म में पूरी हिंदी बोलूंगी.
अक्षय ने हिंदी में सहायता की?
अक्षय ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, वो हमेशा समय पर रहते हैं. काफी प्रोफेशनल हैं. उन्होंने मुझे बैलेंस करना सिखाया. यही कारण है की वो सुपरस्टार
हैं.
बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेसेस आपको पसंद हैं?
दीपिका काफी टैलेंटेड हैं. उनका 'लवली' गाना काफी पसंद है.
आने वाली फिल्में?
स्क्रिप्ट्स सुन रही हूं और कोई सबसे अच्छी कहानी चुनुंगी.