एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आने वाली हैं. मैथली का किरदार अदा कर रही सोनम कपूर ने अपने इस किरदार और फिल्म के एक्सपीरियंस को लेकर कई बातें शेयर कीं.
'प्रेम रतन धन पायो' को लेकर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है आपको?
मैं फिल्म को इतना प्रमोट कर रही हूं कि पता ही नहीं चल रहा है रिस्पॉन्स कैसा है लेकिन जो भी मेरा इंटरव्यू कर रहे हैं उनके हिसाब से सब
अच्छा चल रहा है.
फिल्म से पहले सूरज बड़जात्या ने आपसे क्या कहा था?
उन्होंने सिर्फ यह कहा था कि यह एक रोमांटिक और पारिवारिक फिल्म है.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए आप खास तौर से विदेश से एक दिन के लिए मुंबई आई थी?
जी हां मैं मेरी बहन और डैड लॉस एंजेलिस में थी. हम ओग 'मॉडर्न फैमिली' टीवी सीरीज के प्रोडक्शन में व्यस्त थे. ट्रेलर लॉन्च पर डेट क्लैश हो रही
थी और फिर रातों रात वापिस चली आई.
क्या सूरज बड़जात्या की फिल्में देखती थीं?
भारत में सबने सूरज बड़जात्या की फिल्में देखी हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसने 'हम आपके हैं कौन' नहीं देखी हो.
सलमान खान ने आपके काम को काफी सराहा है?
वो बस फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसा कह रहे हैं.
शूटिंग के दौरान आपको स्वाईन फ्लू भी हुआ था आज उन दिनों को कैसे याद करती हैं?
मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं मेहनत बहुत करती हूं. आपने देखा होगा कि मैंने एक पिंक लहंगा और एक ऑरेन्ज लहंगा पहनकर गाना शूट किया है.
उन दिनों मुझे स्वाईन फ्लू हुआ था. एक हफ्ते के लिए आइसीयू में थी. मैं बहुत ही कमजोर थी लेकिन उसके बाद डांस किया.
'नीरजा भनोट' की बायोपिक की शूटिंग के बारे में बताएं?
शूटिंग खत्म हो गयी है, बस रिलीज डेट का इन्तजार है.
और कौन कौन सी फिल्में कर रही हैं आप?
मैं दो फिल्में कर रही हूं. एक शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका टाइटल अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है. दूसरी फिल्म 'बैटल ऑफ बिटोरा' है
जिसकी शूटिंग जल्द शुरू करुंगी. तो फिलहाल यही दोनों फिल्में कर रही हूं.
सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर आप सबसे ज्यादा सक्रीय हैं?
मुझे लगता है की अगर एक प्लेटफॉर्म मिला है तो मुझे जो लगता है मैं युवाओं से शेयर करती हूं, ये मेरा फर्ज भी है. 3-4 साल पहले मैंने बचकानी
हरकत की थी कि मैंने एक्टर्स को पर्सनल कमेंट किए थे और वो कॉमेंट्स समाज के विकास में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं निभा रहे थे. अब वैसे
कमेंट नहीं करती हूं. अब सिर्फ समाज के हित में ही कमेंट करती हूं जिससे किसी का भला ही हो.
सलमान के साथ आपने 'सावरिया' भी की थी और अब प्रेम रतन धन पायो', उनका क्या रिएक्शन था?
उन्होंने मुझे 'आई हेट लव स्टोरी' के लिए मैसेज किया था कि 'लुकिंग गुड इन आई हेट' वो भी फिल्म के रिलीज होने के लगभग 3 साल बाद, शायद
टीवी पर देखा होगा (हंसते हुए) .
सलमान और आपके पिता (अनिल कपूर) बहुत अच्छे दोस्त हैं, तो क्या कभी बचपन में आप शूटिंग सेट पर जाती थीं?
हां बिल्कुल, सब लोग बोलते हैं कि तुम सलमान के साथ अजीब दिखती हो, मैंने कहा सलमान की जितनी भी हिरोईन हैं वो मुझसे छोटी हैं, सोनाक्षी
मुझसे 2 साल छोटी है, कटरीना मेरी उम्र की हैं, अनुष्का, स्नेहा सब मुझसे छोटी है. दीपिका या अनुष्का जब शाहरुख के साथ काम करती है तब तो कोई
नहीं कहता, अनुष्का तो मुझसे 4 साल छोटी हैं. सब मुझे ही क्यों पूछते हैं.
आप अपना फैशन ब्रांड भी लॉन्च करेंगी?
जी हां जल्द ही मार्च 2016 में 'रीजन' ब्रांड लांच होगा, जो मैंने अपनी बहन रिया के साथ प्लान किया है. इस ब्रांड पर 4000 तक का अच्छा सामान
मिल जाएगा.
क्या आप टीवी पर भी आना चाहेंगी?
सोचा तो है लेकिन कर नहीं पाउंगी. फिल्में प्रोडक्शन और फैशन में ही सारा वक्त चला जाता है.
'प्रेम' किरदार के बारे में क्या कहना चाहेंगी?
इस फिल्म में काम करने के बाद मुझे 'प्रेम' जैसे इंसान की तलाश है, आज कल ऐसे लड़के मिलते ही नहीं हैं. इतना आदर्श, नेक और बेहतरीन इंसान
है.
कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हे छोड़ने का गम हुआ हो?
अगर मैंने किसी फिल्म को ना बोला है, तो उसके बारे में कभी बात नहीं करती हूं. वैसे ही पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करती. यह उस फिल्म
का निरादर होता है क्योंकि मुझे भी ऐसी फिल्में करनी होती है जो किसी ने छोड़ी हो, तो थोड़ा बुरा लगता है, तो मैं किसी को निराश नहीं करती.