scorecardresearch
 

संजय दत्त ने पत्नी मान्यता और बच्चों के साथ देखी 'PK'

पुणे की यरवडा जेल से 14 दिन की फरलो पर बाहर आए संजय दत्त के लिए 'PK' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. संजय दत्त ने पत्नी मान्यता, बेटा शाहरान और बेटी इक्रा के साथ 'PK' देखी.

Advertisement
X
Sanjay Dutt with family
Sanjay Dutt with family

पुणे की यरवडा जेल से 14 दिन की फरलो पर बाहर आए संजय दत्त के लिए 'PK' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. संजय दत्त ने पत्नी मान्यता, बेटा शाहरान और बेटी इक्रा के साथ 'PK' देखी. इस फिल्म में संजय दत्त ने एक राजस्थानी बैंड वाले का किरदार निभाया है, जिसका नाम भैरो सिंह है. फिल्म में आमिर उन्हें 'भाया' कहकर बुलाते हैं.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी संजय दत्त के बेहद करीब हैं और वह 'PK' की रिलीज से पहले ही संजय दत्त के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. संजय ने जेल में 8 पैक एब्स बनाए हैं, इसका खुलासा सबसे पहले राजू ने ही किया था. संजय ने उन्हें लेटर लिखकर बताया था कि उन्होंने जेल में 8 पैक एब्स बनाए हैं.

राजू हिरानी ने हाल ही में घोषणा की थी कि संजय दत्त की सजा पूरी होते ही वह मुन्नाई भाई सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. इसके अलावा राजू हिरानी संजय दत्त की लाइफ पर भी फिल्म बनाने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement