scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की 'पैडमैन' देखेंगी मलाला, रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई के लिए अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी जाएगी.

Advertisement
X
मलाला, अक्षय कुमार
मलाला, अक्षय कुमार

Advertisement

आर. बाल्की निर्देशित हालिया रिलीज फिल्म 'पैडमैन' को सपोर्ट करने वाली मलाला युसुफजई इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की योजना बनाई गई है.

इस फिल्म के डायरेक्टर ने कहा बाल्की ने कहा, 'मलाला द्वारा हमारी फिल्म को समर्थन देने के बारे में मैं क्या कह सकता हूं? हम धन्य और सम्मानित हैं. उनके जैसी शख्सियतों की आवाजें ही 'पैडमैन' में दिए हमारे संदेश को आगे ले जाएंगी. पीरियड्स के विषय को अब और पर्दे के पीछे नहीं रखा जाना चाहिए और हमें इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए मलाला जैसी मजबूत आवाजों की जरूरत है.'

REVIEW: पीरियड की तकलीफ ने बनाया 'पैडमैन', दमदार है अक्षय की फिल्म की कहानी

उन्होंने मलाला को 'पैडमैन' दिखाने की योजना का खुलासा करते हुए कहा, 'हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द उन्हें फिल्म दिखा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'पहली बात यह कहानी असल जीवन के किरदार अरुणाचलम मुरुगनांथनम की कहानी है, जिन्हें शुरुआत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा.'

Advertisement

Box office: महिलाओं को भा रही है PADMAN, 2 दिन में कमाई 24 करोड़

उन्होंने कहा, 'मुझे असल जिंदगी के लोगों के बारे में फिल्म बनाना पसंद नहीं है, क्योंकि इससे फिल्मकार पर असल शख्स की जिंदगी को पर्दे पर हूबहू उतारने का दबाव होता है.'

Advertisement
Advertisement