तेलुगू एक्शन फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का स्पेशल टीजर रिलीज किया. अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के 43वें जन्मदिन पर इस फिल्म के स्पेशल टीजर को जारी किया गया.
33 सेकंड के इस टीजर में बंदूक लिए खाकी वर्दी पहने पवन कल्याण घोड़े के साथ स्लो मोशन में चलते हुए नजर आ रहे हैं. बॉबी द्वारा निर्देशित फिल्म में काजल अग्रवाल भी हैं. इस फिल्म को कल्याण और उनके खास दोस्त शरत मराड प्रोड्यूस कर रहे हैं. पवन कल्याण के करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि एक्टर अपने जन्मदिन का जश्न नहीं मना रहे. सूत्र ने कहा, 'वह अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए घर पर नहीं है. वह शहर से बाहर हैं और उनके शुक्रवार तक लौटने की उम्मीद है और आते ही वह सीधे फिल्म के सेट पर जाएंगे.'
देखें फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' का स्पेशल टीजर:
इनपुट: IANS