scorecardresearch
 

बॉलीवुड को फिर लगा झटका, मॉम पर भारी पड़ा स्पाइडरमैन

पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म श्रीदेवी की फिल्म मॉम को तारीफ मिली और धीरे धीरे दर्शकों का प्यार भी लेकिन कमाई के मामले में स्पाइडरमैन बीच में आ गया...

Advertisement
X
Mom
Mom

Advertisement

पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई फिल्म श्रीदेवी स्टार्र "मॉम" को क्रिटिक्स की तारीफ मिली और धीरे धीरे दर्शकों का प्यार भी लेकिन वो प्यार बॉक्स ऑफिस पर और बढ़ सकता था.

अगर स्पाईडरमैन ने रंग में भंग ना डाला होता,क्योंकि स्पाईडरमैन ने मॉम को मात दे दी.

"मॉम" के पहले दिन का कलेक्शन तक़रीबन पौने तीन करोड़ था लेकिन वीकएंड कलेक्शन 15 करोड़ तक पहुँचा जो बहुत अच्छा है लेकिन वहीं स्पाईडरमैन का हफ़्ते का बिज़नेस रहा 25 करोड़.

अब तक स्पाईडरमैन 40 करोड़ का बिज़नेस सिर्फ भारत में कर चुकी है. जी हाँ जो बहुत बड़ी बात है मॉम को फ़ायदा और ज्यादा होता अगर सामने स्पाईडरमैन नहीं होती.

मॉम की लागत ज्यादा है इसलिये लगभग 50 करोड़ के आसपास इस फिल्म का कारोबार हो तब जाकर ये फिल्म सेफ़ मानी जायगी.

Advertisement

अगले हफ़्ते पर निर्भर करेगा मॉम का क्या होगा,वैसे अगले हफ़्ते रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की "जग्गा जासूस" भी रिलीज़ हो रही है.

तो दर्शक एक बार फिर बँटेंगे,लेकिन अगर "जग्गा जासूस" को दर्शकों ने नहीं अपनाया तो उसका फ़ायदा "मॉम" को मिल सकता है.

फिलहाल बॉलीवुड को ये सोचने की सख़्त ज़रूरत है कि हॉलीवुड लगभग हर हफ़्ते उसे कॉम्पटिशन दे रहा है.

बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनेंगी तो कारोबार भी अच्छा नहीं होगा.

 

 

Advertisement
Advertisement