scorecardresearch
 

'स्पिलट्सविला 8' कंटेस्टेंट यश पंडित पर टीवी एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप

‘स्प्लिट्सविला-8' कंटेस्टेंट रह चुके यश पंडित पर ए‍क जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. टीवी एक्ट्रेस ने यश पंडित के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

Advertisement
X
यश पंडित
यश पंडित

‘स्प्लिट्सविला-8' कंटेस्टेंट रह चुके यश पंडित पर ए‍क जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. टीवी एक्ट्रेस ने यश पंडित के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस की यश से मुलाकात इसी साल सितंबर में टीवी सेट पर हुई थी. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कई बार यश ने उनके साथ शारीरि‍क संबंध बनाए और नवंबर में भी अपने माता-पिता से मुलाकात करवाने के बहाने उन्हें अपने जुहू में मौजूद घर में बुलाया और फिल्मी स्टाइल में उनके मांग में सिंदूर लगाया. उसके बाद झांसा देकर फिर शारीरिक संबंध बनाए.

इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ दिनों बाद यश ने उन्हें अचानक नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. टीवी एक्ट्रेस ने कहा कि यश सिर्फ उनसे शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे और उन्होंने खुद इस बात को कबूला कि वह पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि यश के परिवार के हाई प्रोफाइल लोगों के साथ संबंध होने के चलते पुलिस उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यश के परिवार के इन्हीं संबंधो की वजह से उनका शिकार हुईं कई लड़कियां बदनामी के डर से उनके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाईं हैं लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगी और यश को उनकी किए की सजा दिलवाकर रहेंगी.

Advertisement

जुहू के सीनियर इंस्पेक्टर सुनील घोसालकर ने कहा कि उन्होंने इस मामले को देखते हुए एक टीम बना चुके हैं और एक नए इनवेस्टिगेशन ऑफिसर को भी इस मामले की छानबीन करने के लिए नियुक्त किया गया है. यश को पकड़ने के लिए पुलिस हर उस इलाके की छानबीन कर रही है जहां उनके छिपे होने की आशंका हो. यश अब भी फरार हैं.

Advertisement
Advertisement