टीवी स्टार और बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोज महाजन के बेटे राहुल महाजन और उनकी पत्नी डिम्पी महाजन का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा है. खबर है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं.
गौरतलब है कि राहुल और डिम्पी की शादी 2010 में एक रियाल्टी शो में हुई थी. हालांकि, महज चार साल के अंदर यह रिश्ता खत्म होने के कगार पर है.
खबर है कि दोनों के अलग होने की वजह दुबई की एक मैनेजमेंट कंपनी के मालिक के साथ डिम्पी की नजदीकी है. डिम्पी दुबई शिफ्ट हो चुकी है. वहीं, राहुल महाजन फिलहाल मुंबई में ही रहते हैं.
सच तो यह है कि शादी के बाद से ही इस दंपति के बीच अनबन होती रही. शादी के तुरंत बाद ही डिम्पी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. यह राहुल महाजन की दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी श्वेता सिंह से हुई थी जिससे उन्होंने 2008 में तलाक ले लिया था.
2010 में राहुल महाजन ने रियालटी शो 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' का हिस्सा थे. उन्होंने 14 प्रतियोगियों में डिम्पी को अपनी पत्नी के रूप में चुना था.