scorecardresearch
 

ए वेडनेस डे की तर्ज पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का धमाका, वीडियो होगा वायरल

हाय बुरी होती है. क्रिकेट फैन की तो बहुत ही बुरी. और पाकिस्तान का क्रिकेट फैन हो तब तो बचने का कोई चांस ही नहीं. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप के लगातार दूसरे मैच में दुर्गति हुई. पूर्व क्रिकेटर अख्तर से लेकर आम दर्शक तक, हर कोई 'आक थू' कर रहा है. ऐसे में कोई पाकिस्तानी दर्शक घटिया खेल रहे प्लेयर्स को बुलाने के लिए क्या कर सकता है. बम की धमकी दे सकता है. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुखिया को झांसे में ले सकता है. उस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए रो सकता है जो राजनीति के चलते देश की टीम में नहीं आ पाया.

Advertisement
X

हाय बुरी होती है. क्रिकेट फैन की तो बहुत ही बुरी. और पाकिस्तान का क्रिकेट फैन हो तब तो बचने का कोई चांस ही नहीं. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप के लगातार दूसरे मैच में दुर्गति हुई. पूर्व क्रिकेटर अख्तर से लेकर आम दर्शक तक, हर कोई 'आक थू कर रहा है. ऐसे में कोई पाकिस्तानी दर्शक घटिया खेल रहे प्लेयर्स को बुलाने के लिए क्या कर सकता है. बम की धमकी दे सकता है. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुखिया को झांसे में ले सकता है. उस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए रो सकता है जो राजनीति के चलते देश की टीम में नहीं आ पाया.

Advertisement

इन सब आशंकाओं से पहले याद करें कुछ बरस पहले आई शानदार फिल्म 'ए वेडनेसडे'. अगर वहां कॉमनमैन की जगह कॉमन क्रिकेट फैन होता तो. क्या करता वह. किस तरह अपने तर्क और जज्बात पेश करता. बस, अब सोचना बंद करिए और कुछ इसी तर्ज पर बने वीडियो ए सैडनेसडे को देखिए.

इसे बनाया है क्रिएटिव बाबे ने. चंडीगढ़ के रहने वाले योगेश नेगी ने ही इस स्पूफ वीडियो की स्क्रिप्ट भी लिखी है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के मुखिया, यानी खां साहेब के रोल में भी वही नजर आए. और कुंठित, हताश, निराश, परेशान पाकिस्तानी फैन का रोल निभाया है अमित सानौरिया ने.

देखें पाकिस्तानी क्रिकेट पर सवाल उठाती मजाकिया फिल्म- ए सैडनेस डे.

Advertisement
Advertisement