scorecardresearch
 

देखें सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का स्पूफ वीडियो जारी

इस दिवाली सलमान खान फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से बड़े पर्दे पर धूम मचांएंगे. फिल्म का ट्रेलर और गाना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कलेक्शन करेगी ऐसा हम नहीं बल्कि 'प्रेम रतन धन पायो' का जारी हुआ यह स्पूफ वीडियो बोल रहा है.

Advertisement
X
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'  स्पूफ वीडियो
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' स्पूफ वीडियो

इस दिवाली सलमान खान फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से बड़े पर्दे पर धूम मचांएंगे. फिल्म का ट्रेलर और गाना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कलेक्शन करेगी ऐसा हम नहीं बल्कि प्रेम रतन धन पायो का जारी हुआ यह स्पूफ वीडियो बोल रहा है.

Advertisement

'शुद्ध देसी एंडिंग्स' द्वारा यूट्यूब पर जारी किए गए इस वीडियो को 90 हजार से भी ज्यादा दर्शक देख चुके हैं. इस वीडियो में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल की जगह नाम दिया गया है 'प्रेम करोड़ धन लायो' इसके अलावा ट्रेलर कैप्शन में लिखा गया है, 'इस दीवाली भाईजान इस बैक प्रेम से, हर प्रोड्यूसर कमाए धन, मान से सम्मान से...सलमान से.' वीडियो में एनिमेटिड लुक में सलमान खान का डायलॉग भी खास है, 'हर फिल्म फ्लॉप हो सकती है पर वो खुशनसीब है जिनकी फिल्म में सलमान होता है.'

देखें फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के ट्रेलर का स्पूफ वीडियो:

देखें फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement