डायरेक्टर अभिषेक चौबे की चर्चित फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की यह नई जोड़ी पंजाब के अमृतसर शहर में पहुंची है.
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के चलते दिलजीत ने ट्विटर पर अपनी क्लैप के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. शूटिंग की क्लैप के पीछे छुपा हुआ चेहरा है करीना कपूर खान और दिलजीत का.
'उड़ता पंजाब' फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट भी अहम रोल में नजर आएंगे. लेकिन जब वी मेट फिल्म की जोड़ी यानी करीना कपूर और शाहिद इस फिल्म में रोमांस नहीं करेंगे. फिल्म में शाहिद आलिया के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. आलिया और शाहिद आने वाली फिल्म 'शानदार' में भी साथ नजर आएंगे.