scorecardresearch
 

श्रीसंत ने बिग बॉस कंटेस्टेंट संग मनाया नए साल का जश्न, नहीं आईं दीप‍िका कक्कड़ इब्राहिम

New Year 2019 Celebrations बिग बॉस सीजन 12 ग्रैंड फिनाले के बाद कंटेस्टेंट्स अपने परिजनों और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. पार्टी में कई कंटेस्टेंट थे. लेकिन दीप‍िका इब्राह‍िम नजर नहीं आईं. जानें क्या है वजह.

Advertisement
X
श्रीसंत-दीप‍िका
श्रीसंत-दीप‍िका

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 ग्रैंड फिनाले के बाद कंटेस्टेंट्स ने परिजनों और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. 31 द‍िसंबर को नए साल का स्वागत करने के लिए सभी ब‍िग बॉस कंटेस्टेंट ने एक साथ पार्टी की. कहा जा रहा है कि श्रीसंत ने ये पार्टी ऑर्गनाइज की थी. पार्टी में सीजन 12 की विनर दीप‍िका कक्कड़ इब्राह‍िम कहीं नजर नहीं आईं. दीप‍िका के पार्टी में नहीं पहुंचने के पीछे कई वजहें बताई गईं. अब असल वजह सामने आ गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप‍िका इब्राहिम, ब‍िग बॉस 12 जीतने के बाद इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं. 31 द‍िसंबर की रात दीप‍िका इंटरव्यू देने में व्यस्त रहीं. उसके बाद दीप‍िका ने घरवालों के साथ ही समय ब‍िताना तय किया. दीप‍िका कई बार ब‍िग बॉस के घर में रहते हुए भी ये बात कह चुकी हैं कि घर से न‍िकलने के बाद वो शोएब और अपने परिजनों के साथ ही समय ब‍िताने वाली हैं. यही वजह थी कि दीप‍िका ब‍िग बॉस के अपने सभी साथ‍ियों के साथ पार्टी में शामिल नहीं हो सकीं.

Advertisement

View this post on Instagram

@ms.dipika.kakar @ms.dipika.kakar #biggboss12 #dipikakakaribrahim #dipikakakar #dipikakakaribrahim #biggbossextradose #bb12 #teamdipikakakar #shoaibibrahim #shoaibLoveDipika #sh #likeforlike #followforfollow #bb12 #bigboss12 #bb #salmankhan #dipikakakar ##dipikakakaribrahim #karanvirbohra #nehhapendse #sreesanth #vikasgupta #shoaib #shoaika #satnamwaheguruੴ #privika #den #JasleenMatharu #shilpashinde #hinakhan #bollywood

A post shared by Dipika Kakar Ibrahim (@ms.dipika.kakar) on

View this post on Instagram

The proudest moment for me!!! As the top two contestants were #sreepika !!! Thank you bhai for being with me in this difficult journey.... no matter what we both were together in every situation standing by each other and this was our biggest strength!!! Already missing the Statue... the fights and the meals we had together in the house.... I am and will be your sister for life..... @sreesanthnair36

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

बता दें कि सोशल मीड‍िया पर बिग बॉस 12 में शामिल सदस्यों की तस्वीरें छाई हुई हैं. पार्टी में श्रीसंत, जसलीन मथारू, रोशमी बानिक, शिवाशीष मिश्रा नजर आए. वहीं बाकी एक पार्टी करणवीर बोहरा के घर पर भी हुई. जहां सोमी खान, समा, सृष्टि रोडे, रोहित सुचांती, सुरभि राणा मौजूद थे.

वैसे इस पार्टी में ब‍िहारी बाबू दीप‍क ठाकुर भी नहीं द‍िखे. उनके साथी रोमिल चौधरी भी पार्टी से पूरी तरह नदारद रहे.

Advertisement
Advertisement