Bigg Boss 12 Sreesanth dinner date बिग बॉस 12 के घर में कंटेस्टेंट के बीच चाहे जितने झगड़े हुए, लेकिन घर के बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट तमाम झगड़ों को भुलाकर एक-दूसरे के साथ हैंग आउट करते नजर आए. हाल ही में बिग बॉस की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू श्रीसंत और शिल्पा शिंदे के साथ डिनर डेट पर नजर आए. सोशल मीडिया इन सितारों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर फैन पेज से शेयर की गई तस्वीरों में जसलीन और अनूप जलोटा के साथ बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. श्रीसंत और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी भी इस पार्टी का हिस्सा बनी. शिल्पा शिंदे बीते दिनों बिग बॉस 12 में श्रीसंत के सपोर्ट में आई थी. दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग शो के बाहर भी देखने को मिल रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Musical Moments 🎶🎼🎵 @jalotaanup #allaboutlastnight #jasleenmatharu #anupjalota #music
बिग बॉस 12 के घर में भाई-बहन की मशहूर जोड़ी श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ का रियूनियन काफी वायरल हुआ था. दोनों ने फैंस के साथ लाइव शो पर अपने अनुभव शेयर किए थे. वैसे वर्कफ्रंट की बात करें तो शो के खत्म होने के बाद अनूप जलोटा अपने कंसर्ट में व्यस्त हैं. वहीं श्रीसंत अपनी फिल्म कैबरे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आ रहे हैं.