बिग बॉस में इस हफ्ते के कैप्टेनसी टास्क के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. सोमी-सुरभि राणा की लड़ाई से घर में हंगामा बरपा था. शिवाशीष और सोमी को हराकर सुरभि-रोमिल को इस हफ्ते की कैप्टेनसी मिल गई है. इसी के साथ ही ये जोड़ी श्रीसंत के निशाने पर आ गई है.
बिग बॉस में पहली बार श्रीसंत को काल कोठरी में जाना पड़ा है. करणवीर बोहरा, श्रीसंत और नेहा पेंडसे को इस हफ्ते जेल में भेजा गया है. काल कोठरी में श्रीसंत का पारा काफी गरम है. उनकी रोमिल और सुरभि से गहमागहमी हो गई है.
Season mein pehli baar @sreesanth36 ko mili 'Kaal Kothri' ki saza! Kya macha denge woh ghar mein iss wajah se hulla? Watch #BB12 tonight at 9 PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/nv2GiesJ0X
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2018
.@NehhaPendse ne kar diya #SomiKhan ko disqualify captaincy se. Iska anjaam kya hoga? Dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 pic.twitter.com/btCBVen675
— COLORS (@ColorsTV) October 5, 2018
दरअसल, ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब नेहा ने कैप्टेनसी टास्क से सोमी खान को निष्काषित किया. नेहा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद नेहा को जेल भेजा गया. इसी बात से श्रीसंत भड़के हुए हैं.
श्रीसंत और करणवीर कहते हैं कि रोमिल-सुरभि ने एक निर्दोष को जेल में डाला है. वे रोमिल और सुरभि पर चिल्लाते हैं. सुरभि भड़कते हुए श्रीसंत को कहती हैं कि श्रीसंत होगा तो घर पर होगा. सूत्रों का कहना है कि सुरभि-रोमिल ने स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए श्रीसंत, नेहा, करणवीर को काल कोठरी में भेजने का फैसला किया.