scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से खुश नहीं श्रीसंत, कहा- आसिम को जीतना चाहिए था बिग बॉस 13

श्रीसंत ने कहा कि आसिम और सिद्धार्थ में से आसिम को शो जीतना चाहिए था. श्रीसंत से पहले केआरके, किश्वर मर्चेंट, गौहर खान, समीर सोनी, करणवीर बोहरा भी आसिम का सपोर्ट कर चुके हैं.

Advertisement
X
Bigg Boss आसिम रियाज-श्रीसंत
Bigg Boss आसिम रियाज-श्रीसंत

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 जीतने पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने को लेकर अभी तक सेलेब्स सवाल उठा रहे हैं. अब बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप रहे श्रीसंत ने आसिम का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें ये शो जीतना चाहिए था.

श्रीसंत ने की आसिम रियाज की तारीफ

सोशल मीडिया पर सोमवार से श्रीसंत और आसिम रियाज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें दोनों साथ में जिम करते हुए दिखे. वे दोनों वर्कआउट बडी बन गए हैं. अब स्पॉटबॉय से बातचीत में श्रीसंत ने आसिम संग बॉन्डिंग पर बात की है. श्रीसंत ने बताया कि वे आसिम को काफी पसंद करते हैं. वे चाहते थे कि आसिम बिग बॉस 13 जीते. श्रीसंत के मुताबिक आसिम ट्रॉफी जीतना डिजर्व करते थे.

Advertisement

कसौटी में सस्पेंस की भरमार, मिस्टर बजाज ने बचाई प्रेरणा की जान...

View this post on Instagram

[@sreesanthnair36 twitter with caption] "It was great to meet a hardworking and real fighter..may God shower his blessings on u..take care nd keep at it.." . . . #asimriaz #biggboss13 #bb13 #biggboss #siddharthshukla #mahirasharma #paraschhabra #devoleenabhattacharjee #rashamidesai #shehnazgill #aartisingh #vishaladityasingh #shefalizariwala #madhurimatuli #arhaankhan #shefalibagga #himanshikhurana #colorstv #asim #umarriaz #sreesanth

A post shared by Asim Riaz (@onlyasimriaz) on

श्रीसंत ने कहा- आसिम और सिद्धार्थ में से आसिम को शो जीतना चाहिए था. बाकियों की तरह श्रीसंत को भी लगता है कि चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बायस्ड रहा. श्रीसंत ने कहा- हां यकीनन. बिग बॉस 11 में मेरे अच्छे दोस्त प्रियांक शर्मा को सिर्फ एक धक्का देने पर शो से बाहर निकाल दिया था. श्रीसंत का मानना है कि आसिम काफी फोकस्ड हैं.

पारस छाबड़ा ने सुनाए बिग बॉस के भूतिया किस्से, कंटेस्टेंट्स के उड़े होश

एक किस्सा सुनाते हुए श्रीसंत ने कहा- आसिम को मैंने जिम में काफी मुश्किल ट्रेनिंग करते हुए देखा. जिस लगन और पैशन के साथ वे जिम कर रहे थे मैं उनसे काफी इंप्रेस हुआ. अगर आसिम इसी तरह से मेहनत करते रहे तो वे काफी आगे जाएंगे. बता दें, श्रीसंत से पहले केआरके, किश्वर मर्चेंट, गौहर खान, समीर सोनी, करणवीर बोहरा भी आसिम का सपोर्ट कर चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement