पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. श्रीसंत भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धीरे-धीरे पैर जमा रहे हों लेकिन उनका कहना है कि यदि उन्हें क्रिकेट की दुनिया में वापस जाने का मौका मिला तो वह बिना देर किए बाकी सारी चीजें छोड़ देंगे. क्रिकेट को लेकर उनका भावनात्मक जुड़ाव किस हद तक है ये दर्शक बिग बॉस में भी देख चुके हैं.
बता दें कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ने श्रीसंत को साल 2013 में मैच फिक्सिंग के मामले में बैन कर दिया था. श्रीसंत ने कहा, "बीसीसीआई द्वारा लगाए गए बैन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी भी वक्त आ सकता है. यदि क्रिकेट मेरी दुनिया में वापस आ गया तो बाकी सारी चीजें बैक सीट पर चली जाएंगी. हालांकि मुझे भारतीय टीम और उनकी परफॉर्मेंस पर फक्र है, लेकिन यदि मेरा रिमूवल हटा लिया गया तो मैं उन्हें सारा हिसाब बराबर करके दिखा दूंगा."
View this post on Instagram
When going gets tough ,the TOuGh gets going...# dedication #determination #discipline
खतरों के खिलाड़ी में ज्यादातर एक गुस्सैल शख्स के तौर पर नजर आने वाले श्रीसंत बिग बॉस में शांत मूड में ज्यादा नजर आए. श्रीसंत का मानना है कि बिग बॉस में जो कुछ दर्शकों ने देखा वो असल में एडिटिंग का कमाल था. उन्होंने कहा, "आप लोग पूरे दिन को सिर्फ 40 मिनट में देख पाते हैं. मैं दोनों ही शोज में वास्तविक रहने की कोशिश करता रहा हूं, इसलिए यह सुनना थोड़ा हास्यास्पद है कि मेरी पर्सनैलिटी में फर्क दिख रहा है."
View this post on Instagram
द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में श्रीसंत ने कहा, "मेरी पत्नी बताती हैं कि मैं ज्यादातर गुस्सा करता या चीखता ही नजर आता था. मेरा मानना है कि किसी को भी झूठ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि तब आपको चीजें याद रखने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बस ईमानदार रहिए और जो भी आप करते हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कीजिए."
View this post on Instagram
Advertisement