बिग बॉस 13 से कई फैंस नाराज चल रहे हैं. टीवी के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीवी स्टार्स, बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स और उनके घरवाले भी इस शो को फॉलो करने में लगे हुए हैं. इसमें बिग बॉस के पिछले सीजन के कंटेस्टेंट श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी भी शामिल हैं.
गुरुवार रात बिग बॉस 13 में सांप सीढ़ी टास्क के दौरान प्रतियोगियों के बीच धुआंधार लड़ाई देखने को मिली. ये लड़ाई काफी बढ़ी गई थी और सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे भी हो रहे हैं. बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ट्वीट कर इस शो के पिछले दो एपिसोड को वाहियात बताया. इतना ही नहीं काम्या पंजाबी ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया.
भुवनेश्वरी ने ट्विटर पर लिखा, 'एक शब्द जो आप बिग बॉस के आज और कल के एपिसोड पर कह सकते हैं, वो है वाहियात. मैं बिग बॉस की बातों से और ज्यादा सहमत नहीं हो सकती.'
One word for today’s and yesterday’s @BiggBoss episode is Disgusting. I couldn’t agree more with BIGBOSS’s word.
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) October 24, 2019
भुवनेश्वरी की इस बात पर सहमति देते हुए काम्या पंजाबी ने जवाब दिया और लिखा, 'बिल्कुल हां! ये सीजन एकदम बर्बाद है. एक भी टास्क को पूरा नहीं किया गया है. गुस्सा, गाली-गलौज और हिंसा बस यही सब है... #BB13.'
So true! What a waste this season is... not even a single task is performed well... aggression, abuses, violence bas yahi sab hai... #BB13 @ColorsTV https://t.co/YJC1qi3GC2
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) October 24, 2019
भुवनेश्वरी श्रीसंत और काम्या पंजाबी के फॉलोअर्स ने भी बिग बॉस 13 को अभी तक का सबसे बेकार सीजन बताया.
बता दें कि बिग बॉस ने पिछले एपिसोड में लड़ाई-झगड़े की वजह से सभी को फटकार लगाई थी. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स की तुलना गार्डन में पड़ी गंदगी से की थी और सभी को खरी-खोटी सुनाई थी. वहीं शहनाज के साथ लड़ाई के बाद शेफाली बग्गा ने बिग बॉस 13 को छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने घर का दरवाजा पीटते हुए उन्हें बाहर निकालने के लिए कहा.
आज रात के एपिसोड में चाय पत्ती को लेकर एक बार फिर बवाल देखने को मिलने वाला है.