scorecardresearch
 

टॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- जयललिता बायोपिक में फिट नहीं हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. वह तमिल एक्ट्रेस-पॉलिटिशयन जयललिता की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

कंगना रनौत का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. उन्होंने मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झासी में फ्रीडम फाइटर रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले किया था. अब वह तमिल एक्ट्रेस-पॉलिटिशयन जयललिता की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता पर बनने बायोपिक को तमिल में थलाइवी और हिंदी में जया नाम से रिलीज किया जाएगा. वहीं, टॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीरेड्डी बायोपिक में कंगना की कास्टिंग से खुश नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

श्रीरेड्डी ने फेसबुक पर लिखा- ''आयरन लेडी ने अपनी एक उंगली से तमिलनाडु पर शासन किया है. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है. मैं किसी और को थलाइवी का रोल प्ले करते हुए नहीं देख सकती हूं. वह सिर्फ एक ही हैं. लेकिन उनकी बायोपिक महत्वपूर्ण है और इससे अगली पीढ़ी को उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा. उनके रोल के लिए अगर हमारी कोई साउथ इंडियन एक्ट्रेस हो तो ठीक है लेकिन कंगना रनौत नहीं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Summers are officially on! Dress - @reformation Shoes - @Gucci Bag - @bottegaveneta #KanganaRanaut is slaying summer fashion as she leaves for Delhi to resume shooting of #Panga #AirportFashion #Queen #PangaStories

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Ready to sway! Outfit - @anitadongre Jewellery- @mahesh_notandass Styled By - @stylebyami Hair - @hairbyhaseena Make Up - @chettiaralbert @sushant.mehta.547 #IndiaTodayConclave #Conclave19 #KanganaRanaut #SareeLove #Sarees #Ethnic

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

गौरतलब है कि इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कंगना ने भारी भरकम फीस ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बायोपिक के लिए कंगना ने 24 करोड़ रुपये की फीस ली है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी और जयललिता की जिंदगी की कहानी काफी मिलती जुलती है. उन्होंने कहा था- ''मैं अपनी खुद की बायोपिक पर काम कर रही थी लेकिन उनकी कहानी मेरी कहानी से काफी मिलती जुलती है. सही मायनों में ये मेरी लाइफ से भी ज्यादा बड़ी सफलता की कहानी है. जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी थी तो मैंने अपने और जयललिता की कहानी में काफी समानता पाई थी. इसलिए ही मैंने इस फिल्म को करने का फैसला किया.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement