जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड में डेब्यू हो चुका है और वे कई फिल्में भी कर रही हैं. हालांकि, उनकी मां श्रीदेवी उनकी एक्टिंग नहीं देख पाईं, लेकिन मीडिया में जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी और पिता बोनी कपूरी की चर्चा करती रहती हैं. इस बीच एक उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने माता-पिता की जोड़ी को मेड इन हेवेन बता रही हैं.
सलमान खान के शो का है वीडियो
दरअसल, यह वीडियो सलमान खान के शो दस का दम का है. इसमें श्रीदेवी-बोनी कपूर गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं. मेड इन हेवेन शादियों को लेकर सलमान ने सवाल पूछा था.
इसी दौरान वे सबसे पहले मेड इन हेवेन का मतलब खुशी कपूर यानि श्रीदेवी की छोटी बेटी से पूछते हैं तो वे कहती है उन्हें नहीं पता. इसके बाद माइक जाह्नवी कपूर के हाथ में आता है. सलमान खान को जवाब देते हुए जाह्नवी कहती हैं- मेरी नजर में मेरे मॉम-डैड मेड इन हेवेन हैं. इसके बाद सलमान, श्रीदेवी और बोनी कपूर हंसने लगते हैं. वहां बैठी ऑडियंस भी जमकर ताली बजाती है. वीडियो में जाह्नवी और खुशी काफी छोटी नजर आ रही हैं.
E-Conclave: लॉकडाउन के दौरान ऐसे वक्त काट रहीं सोनाली, बताया खत्म होते ही क्या करेंगी
कैंसर की बीमारी को दुनिया से नहीं छुपाना चाहती थीं सोनाली बेंद्रे? बताई वजह
View this post on Instagram
वहीं, अभी हाल में ही डब्बू रतनानी ने एक थ्रोबैक इमेज शेयर किया था, जिसमें श्रीदेवी, बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर नजर आ रहे थे. इस तस्वीर की भी इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई थी. बता दें कि 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी ने धड़क से डेब्यू किया था. फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल है. इसमें वे एक पायलट बनी हैं.