scorecardresearch
 

बेटी जाह्नवी कपूर के साथ बाइक पर श्रीदेवी, वायरल हुआ ये वीडियो

श्रीदेवी का उनकी बेटियों से गहरा लगाव था. वो अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करती थीं. उन्हें अक्सर जाह्नवी और खुशी के साथ पार्टियां अटेंड करते देखा जाता था. श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्न्वी के साथ श्रीदेवी का ये वीडियो वाकई इमोशनल करता है.

Advertisement
X
श्रीदेवी और जाह्नवी
श्रीदेवी और जाह्नवी

Advertisement

श्रीदेवी की मौत से पूरा देश सदमे में है. उनके परिवारवालों और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है. श्रीदेवी के घर पर भारी तादाद में प्रशंसकों की भीड़ मौजूद है. इस बीच बड़े सितारों और उनके साथियों का श्रीदेवी के निवास स्थान में आना-जाना लगा हुआ है. श्रीदेवी का उनकी बेटियों से गहरा लगाव था. उन्हें अक्सर जाह्नवी और खुशी के साथ में पार्टियां अटेंड करते देखा जाता था.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

Movie Talkies द्वारा यूट्यूब पर श्रीदेवी और जाह्नवी का एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो एक्ट्रेस की मौत के बाद खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रीदेवी और जाह्नवी  दोनों को बाइक राइड पर निकलते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो कुछ दिन पहले ही अपलोड किया गया है. वीडियो में श्रीदेवी पीछे बैठी हैं और आगे जाह्नवी कपूर बाइक चलाना सीख रही हैं. उनके आस-पास कुछ इंस्ट्रक्टर या गार्ड भी मौजूद हैं जो बाइक चलाने में जाह्नवी की मदद कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में पीछे श्रीदेवी को बैठे देखा जा सकता है. श्रीदेवी पीछे बैठ कर अपनी बेटी को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं जैसा कि वह हमेशा करती थीं. दोनों का ये वीडियो बेहद इमोशनल करता है. वीडियो में श्रीदेवी बेहद खुश और एक्साइटेड देखा नजर आ रही हैं. ये वीडियो शायद दोनों मां बेटियों का साथ में आखरी वीडियो है जिसे दर्शकों के बीच शेयर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म के लिए बाइक चलाना सीख रही थीं.

बेटी जाह्नवी को लेकर श्रीदेवी का वह सपना जो पूरा नहीं हो पाया

श्रीदेवी को अपनी बेटियों से कितना लगाव था ये इस वीडियो ने साबित कर दिया. वीडि‍यो में देखा जाए तो ये जानते हुए कि जाह्नवी को बाइक चलाना नहीं आता और वो नौसिखिया हैं श्रीदेवी इन बातों से बेफिक्र होकर बाइक में पीछे बैठी हैं. बता दें कि ये वीडियो रात का है. इस दौरान श्रीदेवी ने हेलमेट भी नहीं लगाया है. इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि श्रीदेवी अपने बच्चों से कितना प्यार करती थीं और कैसे उनकी छोटी-छोटी खुशियों में खुद को शरीक करना नहीं भूलती थीं.

जाह्नवी को लेकर इस बात से परेशान थीं श्रीदेवी, दी थी ये सलाह

Advertisement

फिलहाल श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत वापस लाने की प्रक्रिया जारी है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज शाम तक उनके पार्थ‍िव शरीर को वापस लाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement