श्री देवी, श्रुति हासन और तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'पुली' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया. 'पुली' के 114 सेकेंड के ट्रेलर में काल्पनिक स्थान को दिखाया गया है.
फिल्म में एक बुरी शक्तियों वाली राजकुमारी शासक है. विजय इसमें लोगों की उम्मीद की एक किरण बनकर आता है और उन्हें बुरी शक्तियों वाली राजकुमारी के अत्याचारों से बचाता है.
इस फिल्म में राजकुमारी का किरदार श्रीदेवी ने निभाया है जो हॉलीवुड फिल्म 'मलेफिसेंट' में हॉलीवुड कलाकार एंजेलिना जोली के निभाए किरदार से मिलता-जुलता है. फिल्म का डायरेक्शन चिबु देवेन ने किया है और इस फिल्म में श्रुति हासन और हंसिका मोटवानी विजय की प्रेमिकाओं के किरदार में हैं. फिल्म 17 सितम्बर को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर:
इनपुट: IANS