scorecardresearch
 

करण जौहर से नाराज हुईं श्रीदेवी, बेटी की फिल्म है वजह?

खबरों की मानें, तो श्रीदेवी आजकल करण जौहर से नाराज चल रही हैं और इसकी वजह है उनकी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म.

Advertisement
X
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर

Advertisement

बहुत दिनों से यह खबरें आ रही हैं कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सैराट' के हिंदी रीमेक के लिए करण ने जाह्नवी को साइन भी कर लिया है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और शायद इसी बात से श्रीदेवी, करण से नाराज हैं.

करण ने हाल ही में रणबीर कपूर- आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रहास्त्र' और अक्षय कुमार के साथ 'केसरी' फिल्म की अनाउंसमेंट की है, लेकिन जाह्नवी की फिल्म की कोई अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है.

हवा-हवाई विद्या ने दिया श्रीदेवी को ट्रि‍ब्यूट, 'सुलु' का सॉन्ग हुआ हिट

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैराट के शुरू होने में लगातार देरी से श्रीदेवी नाखुश हैं. एक सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है कि श्रीदेवी चाहती हैं कि फिल्म की घोषणा अभी तक हो जानी चाहिए थी.'

Advertisement

श्रीदेवी का एक और फैशन ब्लंडर, बेडशीट से हो रही उनकी ड्रेस की तुलना

दूसरी तरफ, सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उसके पहले शेड्यूल की शूटिंग भी खत्म हो गई है.

Advertisement
Advertisement