scorecardresearch
 

श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित, बेटियों के साथ दिखे बोनी कपूर

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को रामेश्वरम् में किया गया. शुक्रवार को एक विशेष विमान से श्रीदेवी की अस्थियां लेकर पति बोनी कपूर चेन्नई पहुंचे.

Advertisement
X
श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित करते बोनी कपूर
श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित करते बोनी कपूर

Advertisement

बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को रामेश्वरम् में किया गया. शुक्रवार को एक विशेष विमान से श्रीदेवी की अस्थियां लेकर पति बोनी कपूर चेन्नई पहुंचे. श्रीदेवी के इंस्टा फैन पेज से शेयर की गई तस्वीर में अस्थियां विसर्जित करने के दौरान बोनी कपूर अपनी बेटियों के साथ नजर आए. उनके हाथों में अस्थ‍ि कलश था और साथ में दोनों बेटियां भी मौजूद थीं.

जब श्रीदेवी ने बोनी को किया फोन- 'पापा मैं तुम्हें मिस कर रही हूं'

Boney Kapoor with daughters Janhvi and Khushi Kapoor as they immerse the ashes of #sridevi ji in Rameswaram river @bollywoodreports #photooftheday #ripsridevi #instalove #sridevi #shallbemissed #loveyouforever #sunday #weekend #family

A post shared by B O L L Y W O O D (@bollywoodreports_) on

Advertisement

क्या ये बयान बना श्रीदेवी की मौत पर संदेह की वजह?

बाथटब में डूबने से हुई मौत

बता दें कि 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया था. उनके मृत्यु की वजह होटल के बाथटब में डूबना बताई गई.  दरअसल, बाथरूम में बैलेंस खो देने के बाद श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में गिर गईं थी. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

श्‍मशान तक 'मॉम' श्रीदेवी के सिरहाने ऐसे खड़ी रहीं खुशी-जाह्नवी

श्रीदेवी की अचानक हुई मौत ने बॉलीवुड समेत पूरे देश को गमगीन कर दिया. दुबई में तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 27 फरवरी को उनकर पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया था. बाद में 28 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

क्या श्रीदेवी की आखि‍री तस्वीर में इस एक चीज पर गौर किया आपने?

श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के एक गांव में हुआ था. एक्ट्रेस के तौर पर तमिल फिल्मों से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. श्रीदेवी ने मात्र 4 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में पहली फिल्म की थी. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म सोलहवां सावन थी. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की करीब 300 फिल्मों में काम किया. पिछले साल आई मॉम उनकी आखिरी फिल्म है.

Advertisement
Advertisement