scorecardresearch
 

Sridevi Bungalow Teaser रिलीज, विवादों में प्रिया प्रकाश की फिल्म

साल 2018 एक छोटी सी वीडियो क्लिप वायरल हो जाने के बाद रातों रात सेलेब्रिटी बनीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर हिंदी सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
प्रिया प्रकाश वारियर
प्रिया प्रकाश वारियर

Advertisement

साल 2018 एक छोटी सी वीडियो क्लिप वायरल हो जाने के बाद रातों रात सेलेब्रिटी बनीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर हिंदी सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हैं. प्रिया जल्द ही फिल्म श्रीदेवी बंग्लो में काम करती नजर आएंगी. मलयामल फिल्म Oru Aadar Love की एक्ट्रेस अपनी पहली हिंदी फिल्म के टीजर वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. मगर इसी ट्रेलर के रिलीज होने के बाद प्रिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल फिल्म का टीजर देखने के बाद साफ पता चलता है कि फिल्म की कहानी बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और उनकी दुर्घटनावश हुई मौत की कहानी पर आधारित है. हालांकि न तो इसके लिए ट्रेलर में श्रीदेवी को कोई ट्रिब्यूट दिया गया है और न ही फिल्म इस बात को स्वीकार करती है कि यह कहानी श्रीदेवी की मौत की घटना पर आधारित है. इसी बात पर प्रिया को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह श्रीदेवी एक बहुत मशहूर महिला थीं और देश विदेशों में उनकी फैन फॉलोइंग थी. इसके बाद टीजर धीरे-धीरे दिखाता है कि किस तरह श्रीदेवी बाहर तो बहुत मशहूर थीं लेकिन भीतर ही भीतर वह घुटन और दर्द में जिया करती थीं. वीडियो में उस दृष्य को भी दिखाया गया है जब ड्रिंक करने के बाद श्रीदेवी की बाथ टब में डूबने से मौत हो गई थी.

बाथटब से जिस तरह पैरों को बाहर लटकते दिखाया गया है वह दृश्य कुछ लोगों को विचलित करने वाला लग सकता है. लेकिन यही वो दृष्य है जिसके साथ मेकर्स ने फिल्म का लोगो दिखाने का फैसला किया है, जो इस बात को प्रूफ करता है कि फिल्म का न सिर्फ नाम श्रीदेवी है बल्कि इसकी पूरी कहानी ही श्रीदेवी की जिदंगी की कहानी पर आधारित है.

View this post on Instagram

🥀 Pc: @syam__babu Mua: @jaan_moni_das Styling: @arshiyanaina credits: @vanithaofficial

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर के लुक की बात करें तो निसंदेह वह इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रिया प्रकाश से फिल्म के श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी पर आधारित है या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. उन्होंने कहा कि मैं तो बस एक सुपरस्टार का रोल कर रही हूं जिसका नाम श्रीदेवी है.

Advertisement

View this post on Instagram

For Vanitha 🥀 Mua: @jaan_moni_das Pc: @syam__babu styling: @arshiyanaina credits: @vanithaofficial

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

Advertisement
Advertisement