'इंग्लिश विंग्लिश' की धमाकेदार सफलता के बाद श्रीदेवी अब जोर-शोर से अपनी अगली फिल्म को पूरा करने में जुटी हैं. वह बोनी कपूर की फिल्म "मॉम" में लीड रोल में हैं और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
फिल्म की शूटिंग इस साल के शुरुआत में शुरू हुई थी, इस फिल्म से रवि उदयावर डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे. फिल्म में श्रीदेवी के साथ सजल अली, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी, और अभिमन्यु सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगे.
सूत्रों की मानें तो 'फिल्म की शूटिंग 24 जून को पूरी हो गई.' श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है. देखें इस फिल्म के साथ वह बॉक्स ऑफिस पर क्या गजब ढाती हैं.