scorecardresearch
 

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर आज लगेगा लेप, परिवार को सरकारी वकील की मंजूरी का इंतजार

सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद मुंबई लाकर उनका अंतिम संस्कार होगा.

Advertisement
X
श्रीदेवी (फाइल फोटो)
श्रीदेवी (फाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वालीं श्रीदेवी (Sridevi) का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जा सकेगा. दुबई पुलिस के मुताबिक, श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और उसे भारतीय दूतावास को सौंपा जा चुका है. दुबई पुलिस ने अब इस मामले को सरकारी अभियोजन को सौंप दिया है जो आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात सामने नहीं आई है लेकिन गल्फ न्यूज के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया है.

मौत की कड़ियों को जोड़ रही है पुलिस

Advertisement

दुबई पुलिस अब यह श्रीदेवी के बेहोश होने से पहले और बेहोश होने के बाद तक की कड़ियों को जोड़कर मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में पुलिस पति बोनी कपूर से पूछताछ कर रही है क्योंकि वही अंतिम शख्स हैं जो श्रीदेवी को बेहोश होने से पहले और अस्पताल ले जाने तक उनके साथ थे.

अस्पताल में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर अभी लेप लगाने का काम नहीं शुरू किया गया है. ये प्रक्रिया काफी लंबी है और इसी वजह से ये काम मंगलवार दोपहर तक किया जाएगा. किसी व्यक्ति की मौत के बाद बॉडी को ज्यादा वक्त तक सुरक्षित रखने के लिए उसपर लेप लगाया जाता है जो खास तरह के कैमिकल्स से तैयार होता है, इससे बॉडी जल्दी खराब नहीं होती है.

पति बोनी कपूर से पूछताछ!

स्थानीय खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के मामले में पुलिस ने करीब 4 घंटे तक उनके पति बोनी कपूर से पूछताछ भी की थी. दुबई पुलिस के 4 अधिकारियों ने मौत के मामले में बोनी से कैमरों के बीच पूछताछ की है. बोनी के अलावा राशिद अस्पताल में श्रीदेवी को लाने वाले 3 अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है. आज फिर से बोनी कपूर का बयान लिया जा सकता है.

Advertisement
आज नहीं आ पाएगा पार्थिव शरीर!

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया कि पुलिस ने श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंप दी है. लेकिन अब भी 2-3 विभागों से दस्तावेजों को गुजरना है,  उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में किसी तरह की कोई देरी नहीं की जा रही है. दुबई में ऐसे मामलों में 2 से 3 दिन का वक्त भी लगता है. खबरों के मुताबिक पार्थिव शरीर के आज भारत नहीं पहुंचेगा, क्योंकि पार्थिव शरीर को फिलहाल लेप लगाने के लिए भेजा गया है.

पुलिस अफसर मोहसिन अब्दुल कवि ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर (Sridevi dead body) से जुड़े सभी कागजात भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए गए हैं इसके अलावा डेथ सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही पार्थिव शरीर भारत ले जाया जाएगा. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके घर 'भाग्य बंगला' (वर्सोवा) में लाया जाएगा, पूरे घर को सफेद फूलों से सजाया गया है.

क्यों हो रही थी देरी?

दरअसल, श्रीदेवी का पोस्टमार्टम रविवार को ही हो चुका था, लेकिन रिपोर्ट आने में देरी हुई थी. इसी कारण श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट भी अभी तक नहीं बना था. अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पुलिस की कस्टडी में ही था. कानूनी प्रक्रिया में दो से तीन घंटे लगने के कारण लगातार देरी होती गई.

Advertisement

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के प्रवक्ता ने भी रविवार देर रात इस संबंध में जानकारी साझा की. उन्होंने बताया है कि दिवंगत श्रीदेवी का शव सोमवार को भारत आ जाएगा. वहीं, दुबई के अखबार खलीज टाइम्स के अनुसार, 'पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.' सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद श्रीदेवी का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद मुंबई लाकर उनका अंतिम संस्कार होगा.

LIVE: परिवार को अब तक नहीं मिला श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, जानिए देरी का कारण

ये है पूरी प्रक्रिया

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद शव को वापस भेजने की तैयारी की जाएगी. जिसमें करीब 90 मिनट का वक्त लगता है.

-पुलिस ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया है.

-दुबई में भारतीय कांसुलेट पासपोर्ट रद्द करेगा.

-इमिग्रेशन विभाग अपनी प्रक्रियाएं पूरी करेगा.

-सरकारी वकील शव सौंपने के लिए इजाजत देगा.

-प्राइवेट प्लेन के जरिए श्रीदेवी का शव भारत लाया जाएगा.

मुंबई में इंतजार

शनिवार रात से ही मुंबई में मौजूद श्रीदेवी के फैंस और तमाम बॉलीवुड कलाकार उनके अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. रविवार दिनभर बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने अनिल के घर पहुंचकर परिवार के दुख-दर्द को बांटा. रविवार रात साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी मुंबई पहुंच गए हैं.

Advertisement

बाथरूम में बेसुध पड़ी थीं श्रीदेवी

स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स ने लिखा है कि बोनी कपूर शनिवार शाम करीब 5.30 बजे दुबई के जुमैरा अमीरात टावर्स होटल पहुंचे थे, जहां श्रीदेवी पहले से मौजूद थीं. होटल रूम पहुंचकर बोनी कपूर ने श्रीदेवी को जगाया और करीब 15 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई. बोनी ने अपनी पत्नी को डिनर पर चलने के लिए कहा, जिसके बाद श्रीदेवी बाथरूम चली गईं.

कमरे के बाथरूम में जाने के बाद श्रीदेवी जब करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आईं तो उनके पति ने दरवाजा खटखटाया. जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला.

खलीज टाइम्स ने लिखा है कि जैसे ही बोनी कपूर बाथरूम के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि श्रीदेवी पानी से भरे नहाने वाले टब में बेसुध पड़ी हुई हैं. बोनी ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त को वहां बुलाया और रात करीब 9 बजे उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब पहुंची तो श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं.

Advertisement
Advertisement