scorecardresearch
 

Video: जब 'चांदनी' के गाने पर शाहिद कपूर संग श्रीदेवी ने किया डांस

श्रीदेवी और शाहिद कपूर का यह डांस वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यह वीडियो तब का है जब एक अवॉर्ड शो में श्रीदेवी ने चांदनी सॉन्ग पर डांस किया था.

Advertisement
X
श्रीदेवी और शाहिद कपूर
श्रीदेवी और शाहिद कपूर

Advertisement

दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी उम्र की दहलीज का 50वां पड़ाव पार करने के बाद भी काफी फिट और एक्टिव रहा करती थीं. हालांकि एक वक्त के बाद वह कभी-कभार ही पर्दे पर नजर आती थीं लेकिन 'मॉम' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने यह साबित किया कि यदि फिल्मों का चयन सही हो और अभिनय में जान हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखता.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि, जन्मदिन पर फिल्म डिविजन दिखाएगा ये 6 फिल्में

13 अगस्त को श्रीदेवी का 55वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक अवॉर्ड शो का है जिसमें श्रीदेवी ने शाहिद कपूर के साथ डांस किया था.

Hamari Chandni dancing with @shahidkapoor 😍

A post shared by Sridevi Kapoor Fanpage (@sridevikapoorx) on

Advertisement

वीड‍ियो में श्रीदेवी-शा‍ह‍िद संग प्रभु देवा भी दिख रहे हैं. वो शाहिद और श्रीदेवी को नाचते देख वियर्ड एक्सप्रेशन्स दे रहे हैं. इन तीनों की परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने इसी साल दुबई के एक होटल में आखिरी सांस ली. श्रीदेवी शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. बाथटब में उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement