scorecardresearch
 

पति के साथ श्रीदेवी का आखिरी डांस, वायरल हुआ VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया. वह दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई थीं.

Advertisement
X
बोनी कपूर के साथ डांस करतीं श्रीदेवी
बोनी कपूर के साथ डांस करतीं श्रीदेवी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में निधन हो गया. वह दुबई में एक फैमिली वेडिंग में हिस्सा लेने गई थीं. एक्ट्रेस के परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मौत की वज‍ह हार्ट अटैक है. एक्ट्रेस की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर है. इसी बीच एक वीडिया इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ फैमिली फंक्शन में डांस करते दिखाई दे रही है.

Sridevi One Last Hug With Hubby Boney Kapoor 😍 #Rip #Sridevi #KhabriBhai

A post shared by KhabriBhai (@khabribhai) on

बोनी कपूर और श्रीदेवी आपनी बेटी के साथ एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने आई थीं. इस शादी में पूरा कपूर परिवार पहुंचा था. अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ ताल से ताल मिला रहे हैं. 20 फरवरी को हुई शादी में महज चार दिन पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि लिजेंडरी एक्ट्रेस का फैमिली के साथ आखिरी डांस होगा. श्रीदेवी के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी शादी के प्रोग्राम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह आखि‍री तस्वीर है.

Advertisement

This was our last picture together and just 4 days ago .. I will never able to get over this loss

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

बता दें इस खबर से फिल्म जगत सदमें में है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. श्रीदेवी की सोशल मीडिया पर कई अनदेखी तस्वीरें ट्रेंड हो रही हैं. जिसमें उनके बचपन की कई तस्वीरें शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement