scorecardresearch
 

17 साल की हुईं खुशी कपूर, श्रीदेवी ने ऐसे किया विश

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर 5 नवंबर को 17 साल की हो गईं. श्रीदेवी ने खुशी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया.

Advertisement
X
श्रीदेवी, खुशी कपूर (Picture:Instagram/sridevi.kapoor)
श्रीदेवी, खुशी कपूर (Picture:Instagram/sridevi.kapoor)

Advertisement

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर 5 नवंबर को 17 साल की हो गईं. श्रीदेवी ने खुशी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया. श्रीदेवी ने तस्वीर के साथ लिखा- हैप्पी बर्थडे माय ब्यूटीफुल बेबी. मिस यू. लव यू.

Happy birthday my beautiful baby ❤️ miss you so much, I love you 💕🎂✨

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

श्रीदेवी का प्यार अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के लिए साफ झलकता है. तीनों की बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी है. श्रीदेवी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक तरफ जहां जाहन्वी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, वहीं खुशी के करियर च्वाइस के बारे में ज्यादा नहीं पता.

श्रीदेवी का एक और फैशन ब्लंडर, बेडशीट से हो रही उनकी ड्रेस की तुलना

Advertisement

श्रीदेवी ने खुशी को लेकर एक बार कहा था कि मुझे खुशी के एक्टर बनने से नहीं, बल्कि शादी करने से ज्यादा खुशी होगी. उनक इस बयान पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था, जिसके बाद उन्होंने सफाई पेश की थी.

श्रीदेवी हाल ही में फिल्म 'मॉम' में नजर आई थीं. देश भर में लड़कियों के साथ हो रहे अपराध पर जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- 'जब मेरी बेटियां देर रात बाहर जाती हैं तो मुझे बहुत टेंशन होती है. जब तक वो लौट कर नहीं आती मुझे चिंता बनी रहती है.'

अपनी ही बर्थडे पार्टी में नाइट सूट और बिना मेकअप के दिखीं श्रीदेवी, देखें PHOTOS

खबरों की माने तो जाह्नवी मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर होंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल दिसबंर से शुरू हो सकती है.

इससे पहले खबरें आई थी कि श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को लेकर करण जौहर से नाराज हैं. दरअसल करण जौहर ने दो नई फिल्मों 'केसरी' और 'ब्रहास्त्र' की अनाउंसमेंट तो की, लेकिन जाह्नवी की फिल्म की कोई चर्चा नहीं की.

Advertisement
Advertisement