scorecardresearch
 

श्रीदेवी की दूसरी बरसी पर भावुक हुआ परिवार, अनिल कपूर ने लिखा इमोशनल नोट

एक्ट्रेस श्रीदेवी की दूसरी बरसी पर उन्हें परिवार के सदस्य याद कर रहे हैं. एक्टर अनिल कपूर ने एक्ट्रेस के निधन पर एक इमोशनल नोट लिखा है.

Advertisement
X
अनिल कपूर संग श्रीदेवी
अनिल कपूर संग श्रीदेवी

Advertisement

24 फरवरी 2020 को बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की दूसरी पुण्यतिथि है. साल 2018 मेंइस मौके पर श्रीदेवी के परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री इस एक्ट्रेस को याद कर रही है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने मां संग एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा अनिल कपूर और संजय कपूर ने भी श्रीदेवी को याद किया है.

अनिल कपूर ने श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए कहा- श्री (श्रीदेवी) तुम्हें गए हुए 2 साल हो चुका है. हम तुम्हें हर दिन मिस करते हैं. पुरानी यादों में जाना खट्टा-मीठा अनुभव होता है. काश अपनों के साथ समय बिताने का आपके पास कुछ समय और होता मगर हम सबने जितना भी समय आपके साथ बिताया हम उसके शुक्रगुजार हैं. आप हमारे खयालों में और प्रार्थना में हमेशा रहेंगी. अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने भी श्रीदेवी के साथ की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

थप्पड़ की शूटिंग के बाद नॉर्मल होने में लग गए 30 दिन, बोलीं तापसी पन्नू

एक्टर संजय कपूर ने भी श्रीदेवी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में श्रीदेवी, संजय कपूर को कुछ खिलाती नजर आ रही हैं. बता दें कि श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी अपनी मां को काफी मिस करती हैं. मां श्रीदेवी के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'मैं आपको हर दिन याद करती हूं.' इस फोटो में आप जाह्नवी और श्रीदेवी को सोफे पर लेटे हुए देख सकते हैं. जाह्नवी ने मां को कसकर पकड़ा हुआ है और दोनों कैमरे पर मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

❤️❤️

A post shared by Sanjay Kapoor (@sanjaykapoor2500) on

2018 को हुआ था निधन

बता दें कि 24 फरवरी, 2018 को कार्डिएक एरेस्ट के चलते श्रीदेवी का अचानक निधन हो गया था. इस खबर से बॉलीवुड समेत देशभर के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अपनी पत्नी के निधन से पूरी तरह से टूट गए थे.

Advertisement
Advertisement