श्रीदेवी के निधन को एक साल होने जा रहा है. पिछले साल उनके अचानक निधन की खबर से सारा बॉलीवुड गमजदा हो गया था. अपनी अदायगी से सभी को दीवाना बना लेने वाली एक्ट्रेस का पिछले साल 24 फरवरी को निधन हो गया था. इस मौके पर कपूर परिवार ने चेन्नई में उनके लिए एक प्रेयर मीट रखी, इसमें बोनी कपूर, अनिल कपूर, जाहन्वी और खुशी कपूर पहुंची थीं. श्रीदेवी के देवर अनिल कपूर ने एक्ट्रेस की पहली बरसी पर उन्हें याद किया है. बता दें कि दोनों कलाकारों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी सुपरहिट रही थी.
मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने कहा- ''वो मेरे भाई की पत्नी थीं साथ ही मेरी पत्नी की अच्छी दोस्त भी थीं. दोनों की आपस में अच्छी बॉन्डिंग थी. जब भी हम साथ होते थे ढेर सारी मस्ती करते थे. श्रीदेवी जैसी शख्सियत को भुला पाना बेहद मुश्किल है. उनके काम करने का अंदाज काफी प्रभावशाली था. आज भी उनकी फिल्में देखी जाती हैं और उनकी तस्वीरें छपती हैं. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.''
बता दें कि जितनी अच्छी बॉन्डिंग दोनों पर्सनल लाइफ में शेयर करते थे उतनी ही शानदार उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी भी थी. दोनों ने कर्मा, लम्हें, मिस्टर इंडिया, हीर रांझा, जुदाई और लाडला जैसी फिल्मों में साथ काम किया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
श्
View this post on Instagram
श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर और फैमिली के लिए 2018 काफी मुश्किल रहा. श्रीदेवी को भुला पाना उनके लिए आसान नहीं रहा. ऐसे मौके पर पूरा बॉलीवुड परिवार के साथ नजर आया. अर्जुन कपूर और अंशुला के साथ जाह्नवी और खुशी की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. 2018 ही वो साल रहा जब श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. वे ईशान खट्टर के अपोजिट फिल्म धड़क में नजर आईं. फिल्म सुपरहिट रही और जाह्नवी की एक्टिंग को काफी पसंद
किया गया.