scorecardresearch
 

श्रीदेवी डेथ एनिवर्सरी: खास पूजा में शामिल होंगे इंग्लिश-विंग्लिश स्टार अजीत?

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस दुनिया से विदा हुए तकरीबन एक साल हो चुका है. एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर अपनी दो बेटियों के साथ 14 फरवरी चेन्नई में पूजा का आयोजन करेंगे.

Advertisement
X
श्रीदेवी और अजीत
श्रीदेवी और अजीत

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस दुनिया से विदा हुए तकरीबन एक साल हो चुका है. एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर अपनी दो बेटियों के साथ 14 फरवरी चेन्नई में पूजा का आयोजन करेंगे. दिवंगत एक्ट्रेस के घर पर आयोजित होने जा रही इस पूजा में कॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियों के शामिल होने की खबर है. श्रीदेवी ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में अजीत के साथ काम किया था और माना जाता है कि वह उनके काफी करीब थीं.

हालांकि दोनों की पब्लिक लेवल पर कोई मुलाकातें नहीं होती थीं लेकिन कहा जाता है कि दोनों की एक खास ट्यूनिंग थी. खबरों की मानें तो अजीत श्रीदेवी के घर पर आयोजित हो रही इस पूजा में शरीक हो सकते हैं. बता दें कि यह पूजा श्रीदेवी के निधन की तारीख (24 फरवरी) से 10 दिन पहले आयोजित की जा रही है. श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबने से 24 फरवरी को मौत हो गई थी.

Advertisement

एक्टर अजीत की बोनी कपूर के साथ भी खास ट्यूनिंग है. बोनी कपूर अजीत की फिल्मों का प्रोडक्शन भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अजीत और बोनी इन दिनों हिंदी फिल्म पिंक के तमिल रीमेक में साथ काम कर रहे हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो 14 फरवरी को चेन्नई में होने जा रही इस पूजा में अनिल कपूर, उनकी पत्नी सुनीता, संजय कपूर और उनके परिवार के तमाम सदस्य शरीक हो सकते हैं.

View this post on Instagram

Wearing my favourite @manishmalhotra05 Jewellery by @gemsjewelspalace

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

View this post on Instagram

Happy birthday to my dearest friend and well wisher, I’m so glad to have you in my life and feel blessed to know someone like you, thank you Manish for being a true friend❤️❤️

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

View this post on Instagram

Wearing my favourite @manishmalhotra05 in Moscow

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

पूजा में अजीत के शामिल होने की खबरों के बीच ये खबरें आनी भी शुरू हो गई हैं कि पिंक के रीमेक की शूटिंग पूरी तरह से पूजा के बाद ही शुरू होगी. फिल्म का नाम अब तक तय नहीं किया गया है. इसका निर्देशन एच. विनोद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement