बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस दुनिया से विदा हुए तकरीबन एक साल हो चुका है. एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर अपनी दो बेटियों के साथ 14 फरवरी चेन्नई में पूजा का आयोजन करेंगे. दिवंगत एक्ट्रेस के घर पर आयोजित होने जा रही इस पूजा में कॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियों के शामिल होने की खबर है. श्रीदेवी ने फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में अजीत के साथ काम किया था और माना जाता है कि वह उनके काफी करीब थीं.
हालांकि दोनों की पब्लिक लेवल पर कोई मुलाकातें नहीं होती थीं लेकिन कहा जाता है कि दोनों की एक खास ट्यूनिंग थी. खबरों की मानें तो अजीत श्रीदेवी के घर पर आयोजित हो रही इस पूजा में शरीक हो सकते हैं. बता दें कि यह पूजा श्रीदेवी के निधन की तारीख (24 फरवरी) से 10 दिन पहले आयोजित की जा रही है. श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबने से 24 फरवरी को मौत हो गई थी.
एक्टर अजीत की बोनी कपूर के साथ भी खास ट्यूनिंग है. बोनी कपूर अजीत की फिल्मों का प्रोडक्शन भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अजीत और बोनी इन दिनों हिंदी फिल्म पिंक के तमिल रीमेक में साथ काम कर रहे हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो 14 फरवरी को चेन्नई में होने जा रही इस पूजा में अनिल कपूर, उनकी पत्नी सुनीता, संजय कपूर और उनके परिवार के तमाम सदस्य शरीक हो सकते हैं.
View this post on Instagram
Wearing my favourite @manishmalhotra05 Jewellery by @gemsjewelspalace
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पूजा में अजीत के शामिल होने की खबरों के बीच ये खबरें आनी भी शुरू हो गई हैं कि पिंक के रीमेक की शूटिंग पूरी तरह से पूजा के बाद ही शुरू होगी. फिल्म का नाम अब तक तय नहीं किया गया है. इसका निर्देशन एच. विनोद कर रहे हैं.