एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद देशभर के लोगों को बड़ा झटका लगा था. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी, जिसके बाद ना सिर्फ कपूर खानदान ने अपनी बहू खोई बल्कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने अपनी मां को खो दिया था. श्रीदेवी के जाने का शोक कपूर परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड और देशभर ने भी मनाया.
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर संग मिलकर मां के जाने का गम बांटा था. ऐसा कई बार हुआ है कि जाह्नवी कपूर ने अपने और अपनी मां श्रीदेवी के रिश्ते के बारे में बात की हो. अब मां की दूसरी पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है, जिसे पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी.
जाह्नवी को मां की याद सताती है
मां श्रीदेवी के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'मैं आपको हर दिन याद करती हूं.' इस फोटो में आप जाह्नवी और श्रीदेवी को सोफे पर लेटे हुए देख सकते हैं. जाह्नवी ने मां को कसकर पकड़ा हुआ है और दोनों कैमरा के लिए मुस्कुरा रहे हैं.
View this post on Instagram
जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी के बेहद करीब थीं. ये दोनों मां-बेटी की जोड़ी अक्सर साथ देखी जाती थी. आज जब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं तो जाह्नवी और खुशी का उन्हें याद करना लाजमी है. जाह्नवी कपूर अब बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं, जो उनकी मां श्रीदेवी का सपना हुआ करता था. अगर आज श्रीदेवी यहां होती तो उन्हें जाह्नवी पर गर्व होता.
Indian Idol 11 Winner: सनी हिंदुस्तानी ने जीता इंडियन आइडल 11 का खिताब
थप्पड़ की शूटिंग के बाद नॉर्मल होने में लग गए 30 दिन, बोलीं तापसी पन्नू
जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स
बता दें कि श्रीदेवी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता था. फिल्मों में उनके काम की तारीफें हर तरफ हुआ करती थीं. ऐसे में आज उनका ना होना फिल्म इंडस्ट्री को बहुत खलता है. याद दिला दें कि श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम थी. इसमें उन्होंने अक्षय खन्ना, सजल अली, अदनान सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था.
जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे करण जौहर की फिल्म गुंजन सक्सेना, तख्त और दोस्ताना 2 में काम करती नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे राजकुमार राव संग फिल्म रूही अफ्जा में दर्शकों को डराएंगी.