पिछले साल 24 फरवरी को बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया था. इससे पूरा बॉलीवुड गहरे शोक में डूब गया था. आज श्रीदेवी की पहली बरसी है. इस मौके पर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर की है. इस तस्वीर में वर्मा के अलावा साउथ के सुपरस्टार, वेंकटेश, चिरंजीवी, श्रीदेवी, नागार्जुन नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर के साथ तेलुगू में एक पोस्ट भी लिखा है. बता दें राम गोपाल वर्मा श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं. इससे पहले भी वह श्रीदेवी को लेकर अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं.
श्रीदेवी की पहली बरसी से एक दिन पहले बेटी जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर बहुत ही इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते लिखा- ''मेरा दिल हमेशा बहुत भारी रहेगा लेकिन मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं.'' तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जान्हवी मां श्रीदेवी के हाथों को पकड़े हुए हैं.
Left and right hands lo glasslu vunnai ..madhayalo vunna valla hands lo vunnavevo dhasthunnaru Sridevi garu hands rende free ga kanapaduthunnai..Yendhukante nijayathee kevalam naalonoo nagarjunakinoo ,sridevilonoo maatrame vundhi kaabatti pic.twitter.com/Ts41qzagpf
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 23, 2019
— Jhanvi Kapoor (@janhvikapoorr) February 23, 2019
Hey @RanaDaggubati ..U are KILLING IT ..U are looking more original than original🙏🙏🙏 pic.twitter.com/lyXrWQsNpC
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 21, 2019
इससे पहले सोनम कपूर ने चाची श्रीदेवी के साथ बिताई बचपन की यादों को साझा किया है. सोनम कपूर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "उनके साथ बिताई बचपन की यादें आज भी जवां हैं. मैं उनके साथ कई सालों तक थी. मुझे अपने बेडरूम में हर दिन उनकी याद आती है वह मुझे टीवी पर 'हम हैं राही प्यार के' दिखाती थीं. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती." सोनम ने यह भी बताया कि श्रीदेवी की पसंदीदा फिल्म शेखर कपूर की 1987 ब्लॉकबस्टर 'मिस्टर इंडिया' थी, जिसमें अनिल कपूर भी थे.