बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की 24 फरवरी को दुबई में मौत हुई थी. सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुताबिक, श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है. होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी. अभी तक उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई नहीं लाया जा सका है. इस बात की संभावना है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज भारत लाया जा सकता है. लेकिन तस्वीर साफ नहीं है. श्रीदेवी की मौत का केस सरकारी वकील को सौंपा गया है. उनकी इजाजत के बाद ही पार्थिव शरीर को देश लाया जा सकेगा. एक नजर डालते हैं इस मामले से जुड़े अपडेट्स पर.....
#1. सोमवार को यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया कि ऐसे मामलों में कितना समय लगता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसे मामलों में प्रक्रिया पूरी करने में 2-3 दिन का समय लगता है. हम लोकल अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि पार्थिव शरीर को जल्द भारत भेजा जा सके. हम एक्सपर्ट पर मौत का कारण निश्चय करने के लिए छोड़ देते हैं.
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देश लाने पर जारी है सस्पेंस, कागजी कार्रवाई में फंसा मामला
#2. खबरों के मुताबिक, दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से इस मामले में कई घंटों तक पूछताछ की है. लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. आखिरी वक्त में बोनी ही थे जो एक्ट्रेस के साथ थे. इसलिए पुलिस सारी कड़ियां जोड़ना चाहती है.
#3. दुबई पुलिस श्रीदेवी के आखिरी 48 घंटे और उनमें से भी आखिरी 24 घंटे की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक, कॉल डिटेल बताते हैं कि एक खास नंबर से सबसे ज्यादा कॉल आए थे. पुलिस उसी नंबर की जांच कर रही है, ताकि आखिरी घंटों की कहानी का सच पता चल सके.
#4. मुंबई में श्रीदेवी के लाखों चाहने वाले भरी आंखों से उनके अंतिम दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जब मुंबई आएगा तो उसे उनकी इच्छा के मुताबिक उनके भाग्य बंगले में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इस बंगले को श्रीदेवी के पसंदीदा सफेद रंग के फूलों से सजाया जा रहा है.
#5. दिवंगत एक्ट्रेस के साथ फिल्म 'मॉम' में स्क्रीन शेयर कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर से मिले थे. वे भी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गए थे. एक्ट्रेस के निधन के बाद अदनान बोनी कपूर से मिले. उन्होंने बोनी का दुख बयां करते हुए कहा है कि वे श्रीदेवी के जाने के बाद बच्चों की तरह रो रहे हैं
#6. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ 18 फरवरी को दुबई के लिए निकले थे. इसके बाद पूरे परिवार ने मोहित मारवाह के शादी समारोह में हिस्सा लिया. 20 फरवरी को शादी में शामिल होने के बाद बोनी कपूर बेटी खुशी के साथ 21 फरवरी को मुंबई लौट आए थे. बताया जा रहा है कि इसके बाद वो फिर शनिवार को श्रीदेवी की मौत से पहले उनके पास होटल जुमैरा पहुंचे थे.
जाह्नवी को एक्टिंग करते नहीं, दुल्हन बनते देखना चाहती थीं श्रीदेवी
#7. मुंबई में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर जाकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को सुपरस्टार रजनीकांत, किंग खान शाहरुख, सारा अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अमर सिंह, जया प्रदा समेत अन्य सितारे अनिल कपूर के घर पहुंचे.
#8. श्रीदेवी को अपना आइकन मानने वालीं कंगना रनौत को इस खबर से इतना धक्का लगा कि वो बीमार हो गईं. उन्हें रविवार को भी शूट करना था, लेकिन श्रीदेवी के निधन से वो इतनी उदास हुईं कि उन्हें हल्का बुखार आ गया और उन्होंने अपनी शूटिंग से थोड़ी देर के लिए ब्रेक ले लिया. हालांकि एक प्रोफेशनल होने के नाते उन्होंने अपनी शूटिंग पूरी की.
#9. मोहित मारवाह की शादी के 4 दिन बाद श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस के निधन पर मोहित मारवाह का पहला रिएक्शन आया है. मोहित ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से एक प्यारी तस्वीर के साथ एक इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, आप लेजेंड से कहीं अधिक हैं. आपकी कमी हमेशा खलेगी.
इन 5 एंगल से श्रीदेवी की मौत की असली वजह खंगालने की कोशिश?
#10. अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में एक्ट्रेस पूरे परिवार के साथ पहुंची थी. ये शादी 20 फरवरी को थी, जिसे अटेंड करने के बाद बोनी कपूर और खुशी वापस देश लौट आए. लेकिन श्रीदेवी परिवार के साथ वापस नहीं लौटीं. खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी जाह्नवी के लिए शॉपिंग करने रुक गईं थी. बोनी कपूर को ऑफिशियल काम के चलते वापस आना पड़ा.