बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की शनिवार रात दुबई में हुई मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने से पहले तमाम औपचारिकताओं से गुजरना पड़ रहा है. वहीं श्रीदेवी के प्रशंसक और परिचितों का उनके मुंबई स्थित घर के सामने तांता लगा हुआ है. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अभी भी दुबई हैं जबकि मुंबई में बोनी के भाई अनिल कपूर के घर भी शुभचिंतकों का आना जाना लगा हुआ है.
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
'आजतक' से बातचीत में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने श्रीदेवी की मौत पर दुख जताते हुए कहा, 'मैं और मेरा परिवार इस घटना से बहुत दुखी है क्योंकि हमारा परिवार कपूर फैमिली के काफी नजदीक है. शक्ति ने कहा, 'मैंने श्रीदेवी के साथ बहुत काम किया किया, साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में हम दोनों ने साथ में 10 साल से ज्यादा वक्त तक काम किया है.
हिन्दी में तंग था हाथ
बॉलीवुड की फिल्मों का जिक्र करते हुए अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि फिल्म हिम्मतवाला से लेकर तोहफा, फर्ज, कानून, जांबाज, गुरु, कर्मा, इंकलाब, मवाली, जस्टिस चौधरी जैसी फिल्में हमने साथ की हैं. शक्ति ने बताया कि जब श्रीदेवी हिम्मतवाला फिल्म कर रही थीं तो हिन्दी का एक शब्द भी नहीं जानती थीं, लेकिन सह-अभिनेता जितेंद्र ने तब उनकी काफी मदद की थी.
श्रीदेवी को याद करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि उनकी मौत से न सिर्फ मैं, बल्कि मेरी बेटी श्रद्धा और पत्नी भी बेहद दुखी हैं क्योंकि ये कोई जाने की उम्र नहीं थी. श्रीदेवी से अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए शक्ति ने कहा कि मेरी साली पद्मिनी कोल्हापुरी की एक प्रदर्शनी में हम आखिरी बार मिले थे.
पुरानों फिल्मों को किया याद
शक्ति कपूर ने बताया कि इस दौरान बातें चल रही थीं, पुरानी फिल्मों में कैसे शक्ति कपूर उन्हें तंग करता था और उस दौर की बातें करके हम लोग काफी हंसी-मजाक कर रहे थे. शक्ति ने बताया कि उस दौरान वो काफी खूबसूरत और यंग लग रही थीं. फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर ने बताया कि श्रीदेवी का जाना न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कला क्षेत्र और पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है.